Loading election data...

दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने भाग लिया

प्रखंड क्षेत्र के टेमाभेला पंचायत के पड़ोकिया बाढ़ आश्रय स्थल मैदान पर दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 7:13 PM

ग्वालपाड़ा. प्रखंड क्षेत्र के टेमाभेला पंचायत के पड़ोकिया बाढ़ आश्रय स्थल मैदान पर दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. प्रतियोगिता में टेमाभेला के उत्क्रमित मध्य विद्यालय परसाहा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय टेमाभेला उत्तरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कंटाही ,उत्क्रमित मध्य विद्यालय पड़ोकिया,उत्क्रमित मध्य विद्यालय कल्याणपट्टी ,उत्क्रमित मध्य विद्यालय जगतपुर , महाश्रवण उत्क्रमित उच्च महा विद्यालय टेमाभेला, नव सृजित प्राथमिक विद्यालय मिश्र टोला पड़ोकिया ,नव सृजित प्राथमिक विद्यालय चवियारी सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने खेल प्रतियोगिता में भाग लिया. सीआरसी अनिल कुमार, सह संचालक शैलेंद्र कुमार की देख रेख में कार्यक्रम की शुरुआत हुई. बाल खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ टेमाभेला के मुखिया बिजय कुमार विमल के द्वारा नारियल फोड़कर किया गया. शिक्षा के बारे में संबोधित करते हुए कहा कि आज के बच्चे ही कल के भविष्य हैं. खेल में बेहतर प्रदर्शन कर छात्र विद्यालय व जिले का नाम रोशन करें. महाश्रवण उत्क्रमित उच्च महा विद्यालय टेमाभेला के प्रधानाध्यापक सह संचालक शैलेंद्र कुमार ने कहा कि खेल से शरीर और मस्तिष्क दोनों का विकास होता है. टेमाभेला के उत्क्रमित मध्य विद्यालय परसाहा के प्रधानाध्यापक रोशन कुमार रमण ने कहा कि प्रखंड में सर्वप्रथम खेल का शुभारंभ टेमाभेला के पड़ोकिया में हो रहा है. यह हम लोगों के लिए गौरव की बात है. आज ये बच्चें पंचायत स्तरीय खेल में भाग ले रहे हैं. उसके बाद ब्लॉक स्तरीय खेलेंगे. उसके बाद यही बच्चें जिला स्तरीय खेल में भाग लेंगे. मुखिया विजय कुमार विमल की देख-रेख में कबड्डी के साथ ही साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन कराया गया. कबड्डी खेल प्रतियोगिता में महाश्रवण उत्क्रमित उच्च महा विद्यालय टेमाभेला के आशीष कुमार, राजीव कुमार, शुभम कुमार, प्रिंस कुमार, लव कुमार आदि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. द्वितीय स्थान महाश्रवण उत्क्रमित उच्च महा विद्यालय टेमाभेला ने प्राप्त किया. इस कार्यक्रम में उपमुखिया संतोष कुमार, संजय कुमार सिंह, वार्ड सदस्य पिन्टु कुमार यादव, तालेश्वर दास, घिरे दास, सिन्टू कुमार सिंह, पंच सुरेन्द्र दास आदि लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version