अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने बाइक सवार युवक को रौंदा, रेफर
अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने बाइक सवार युवक को रौंदा, रेफर
प्रतिनिधि, कुमारखंड मीरगंज-जदिया एसएच 91 पर स्कॉर्पियो ने बाइक सवार युवक को धक्का मार दिया, जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सिहपुर गढ़िया पंचायत के नवटोलिया वार्ड नंबर तीन निवासी अरविंद राय का 21 वर्षीय पुत्र सोल्जर कुमार मंगलवार को बाइक से कुमारखंड चौक स्थित दुकान जा रहा था. इसी दौरान स्कॉर्पियो ने धक्का मार दिया. इससे वह जख्मी हो गया. लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. लोगों ने स्कॉर्पियो चालक को टिकुलिया बाजार के समीप पकड़ लिया. पुलिस ने स्कॉर्पियो को कब्जे में लेकर थाना ले गया. वहीं जख्मी सोल्जर कुमार को चिकित्सक ने जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है