Loading election data...

बराती से भरा स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पुल से गिरा नदी में, आठ घायल

बराती से भरा स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पुल से गिरा नदी में, आठ घायल

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 8:11 PM

आलमनगर. थाना क्षेत्र अंतर्गत लदमा पुल पर बराती से भरा स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पुल से नदी में गिर गया, जिससे सभी बराती घायल हो गया. हालांकि नदी में पानी नहीं था. पास के खेतों में काम कर रहे किसानों व ग्रामीणों सभी जख्मी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. इस बाबत ग्रामीणों ने बताया कि रतवारा थाना क्षेत्र के बड़गांव वार्ड नंबर-11 निवासी रामदेव ऋषिदेव की पुत्री फुलन कुमारी शादी थी. शादी के बाद दुल्हन के साथ बरात वापस सरसी थाना क्षेत्र स्थित चिकनी गांव जा रहा था. वाहन में दूल्हा दुल्हन सहित 10 लोग सवार थे. घायलों में संजय साह पिता गणेश साह, फूल कुमारी पिता उमेश ऋषिदेव, विनोद शाह पिता दिनेश शाह, अर्जुन ऋषिदेव पिता सहदेव ऋषिदेव, नत्तर ऋषिदेव सिंघो ऋषिदेव, शंभू ऋषिदेव पिता कंचनलाल ऋषिदेव, निखिल कुमार पिता लालचंद, सूरज ऋषिदेव पिता शंभू ऋषि देव, घर चिकनी वार्ड नंबर चार प्रखंड धमदाहा थाना सरसी जिला पूर्णिया बताया गया. इस बाबत चिकित्सक आनंद कुमार मिलन ने बताया कि घायलों में फूल कुमारी, लत्तर ऋषिदेव, शंभु ऋषिदेव, संजय साह, अर्जुन ऋषिदेव को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. शेष बचे लोगों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम- आक्रोशित ग्रामीणों ने लदमा पुल के दोनों साइड बांस से घेर कर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने बताया के इस तरह की घटना आये दिन इस पुल पर होता है. एक माह पूर्व सड़क दुर्घटना में एक शिक्षिका की मौत हो गयी थी. लोगों ने कहा कि पुल पर रेलिंग नहीं रहने से अक्सर घटना होती है. वहीं सड़क जाम की सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार राघव, पुलिस बल के साथ पहुंचकर प्रदर्शकारियों को समझाया. प्रदर्शनकारी पुल की चौड़ीकरण व रोड ब्रेकर के साथ-साथ स्थल पुलिस चौकी की मांग कर रहे थे. वही घटना की सूचना मिलते ही कांग्रेस नेता सर्वेश्वर प्रसाद सिंह स्थल पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाकर जाम हटाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version