स्कॉर्पियो ने बच्चे को मारी ठोकर, मौत, विरोध में एनएच 106 दो घंटे जाम

स्कॉर्पियो ने बच्चे को मारी ठोकर, मौत

By Prabhat Khabar Print | June 30, 2024 9:58 PM

फोटो-मधेपुरा- 07- मेडिकल कॉलेज में पिता के कंधे पर पुत्र का शव, 14 – एनएच 106 जाम.

प्रतिनिधि, सिंहेश्वर

सिंहेश्वर प्रखंड थाना क्षेत्र के बैरबन्ना के समीप रविवार की दोपहर एनएच 106 पर स्कॉर्पियो की चपेट में आने से गोलू ऋषिदेव के सात वर्षीय अभिषेक कुमार जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से अभिषेक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना से आक्रोशित परिजनों ने एनएच को लगभग दो घंटा जाम कर दिया. सभी कानूनी कार्रवाई व मुआवजा की मांग कर नारे लगा रहे थे. जाम की सूचना पर थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम, एसआई केडी यादव, रामदयाल सिंह पहुंचे. स्थानीय बुद्धिजिवयों एवं पुलिस अधिकारियों के समझाने बुझाने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया.

एनएच किनारे खेल रहा था अभिषेक

जानकारी के अनुसार एनएच 106 किनारे रबन्ना वार्ड नंबर पांच निवासी गोलू ऋषिदेव के सात वर्षीय अभिषेक खेल रहा था. इस बीच सिंहेश्वर की ओर तेज गति से जा रहे स्कॉर्पियो चालक एक हाइवा को ओवर टेक कर आगे बढ़ने का प्रयास करने के क्रम में अभिषेक कुमार ठोकर मार दिया. मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक तीन भाई बहन में सबसे बड़ा था. घटना के बाद से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. घटना के बाद चालक स्कॉर्पियो लेकर भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. तत्काल घटना स्थल पर पुलिस बल को भेजा गया है. जहां शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version