लोक अदालत की सफलता को लेकर एसडीजेएम ने की बैठक

लोक अदालत की सफलता को लेकर एसडीजेएम ने की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 7:45 PM
an image

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज, ग्वालपाड़ा व्यवहार न्यायालय में बुधवार को एसडीजेएम सह तालुका विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुनील कुमार मिश्रा पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान सचिव ने आगामी लोक अदालत में लोगों को अधिक से अधिक लाभ देने के लिए पदाधिकारियों को प्रेरित किया एवं सुलहनीय मामलों को निष्पादित कराने का भी निर्देश दिया. बैठक में सबजज शंभु कुमार दास, कार्यपालक दंडाधिकारी अजित कुमार, डीएसपी सह सर्किल इंस्पेक्टर वासुदेव राय, बिजली जेई विजय कुमार, बीएसएनएल जेई संदीप कुमार मौजूद थे. तालुका सचिव लगातार पदाधिकारियों के साथ बैठककर लोगों को अधिक से अधिक सहूलियत देकर मामले का निष्पादन कराने को कहा. वहीं मौजूद पदाधिकारियों ने भी सहयोग करने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version