एसडीएम ने बाढ़ से हो रहे कटाव का किया निरीक्षण

कटाव को रोकने के लिए काम करवा रहे संवेदक को जल्द पूरा करने का निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 6:50 PM

– कटाव को रोकने के लिए काम करवा रहे संवेदक को जल्द पूरा करने का निर्देश –

चौसा/फुलौत

चौसा प्रखंड अंतर्गत मोरसंडा पंचायत के अमनी में हो रहे बाढ़ से कटाव को लेकर सोमवार को एसडीएम एसजेड हसन ने निरीक्षण किया. वही कटाव को रोकने के लिए जिओ बैग में बालू भरकर दे रहे संवेदक को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.

एसडीएम हसन ने बताया कि फुलौत मोरसंडा बाढ़ इलाका है. अमनी घाट में पानी के बढ़ते दबाव के कारण लोगों के खेत कट कट कर नदी में समा रहे हैं. भविष्य में गांव बर्बाद हो सकता है. इसको लेकर इसे रोकने को लेकर संवेदक के द्वारा जिओ बाग में बालू भरकर कटाव को रोका जा रहा है. इसका सही से एवं समय पर काम हो और संवेदक को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है. मालूम हो कि फुलौत एवं मोरसंडा के निचले हिस्सों में बाढ़ का पानी आ जाने से नदी के किनारे रह रहे लोगों को जान माल की चिंता सता रही है. यहां तक की लोग अपने मवेशी को लेकर उंचे स्थान में शरण ले रहे हैं. ग्रामीण अमन कुमार शर्मा, मटुकी शर्मा, अभिषेक कुमार, बमबम पंडित आदि ने बताया कि हम लोग करीब छह महीना बाढ़ के पानी से गिरे रहते हैं. मवेशियों को चारा नहीं मिलता है. इसको लेकर हम उंचे स्थान पर शरण लेते हैं और हमलोगों का खेत नदी में समा रहा है. मौके पर को शशिकांत यादव, जिला परिषद सदस्य अनिकेत कुमार मेहता, मुखिया शेखर पासवान समिति सदस्य सुरेंद्र चौधरी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version