योजनाओं की सूची नहीं मिलने पर एसडीओ ने जतायी नाराजगी

सभी विभाग के अधिकारियों के साथ एसडीएम ने की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 6:19 PM

सभी विभाग के अधिकारियों के साथ एसडीएम ने की बैठक प्रतिनिधि उदाकिशुनगंज अनुमंडल कार्यालय परिसर के सभा कक्षा क्षेत्र के सभी विभाग के अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी विजय प्रकाश मीणा के निर्देशानुसार एसडीएम एसजेड हसन ने बैठक किया. बैठक में विभिन्न विभागों में चल रहे योजनाओं की समीक्षा की. विगत दो जुलाई को हुये अनुमंडल स्तरीय बैठक में सभी विभाग के अधिकारियों को वर्ष की पांच महत्वपूर्ण योजना की सूची बनाकर समर्पित करने का निर्देश दिया. कई विभागों से कार्य योजनाओं की सूची नहीं मिलने पर एसडीएम ने नाराजगी जतायी. बैठक में एसडीएम ने कहा कि पिछली बैठक में सबों को वार्षिक कार्य को लेकर निर्देश दिये. कई विभागों द्वारा योजना की सूची समर्पित नहीं किया. अधिकारियों से कहा कि आपके पास एक साल की कौन कौन सी योजनाएं हैं. जिस पर काम होना है. ऐसे पांच महत्वपूर्ण योजना की सूची समर्पित करें. हर विभाग के पास कार्य योजना का लक्ष्य होना चाहिये. लक्ष्य तैयार कर ही हम आगे विकासात्मक कार्य को गति दे सकते हैं. योजनाओं को लेकर सरकार सख्त है. हमें एक खांका बेश के आधार पर आगे बढ़ना है. बैठक के दौरान ही संबंधित विभागों द्वारा किये जाने वाले कार्यों में से जन उपयोगी योजनाओं से संबंधित पांच-पांच कार्यों की प्राथमिकता सूची विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन (साफ्ट कॉपी एवं हार्ड कॉपी) के साथ जमा लिया. इसमें जीविका, बालविकास परियोजना, ग्रामीण विकास विभाग, मनरेगा, कृषि, स्वास्थ्य विभाग, सहकारिता, पीएचईडी, बिजली विभाग, पंचायती राज विभाग, पथ निर्माण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पशुपालन, ड्रेनेज विभाग, सिंचाई विभाग, आपूर्ति, संख्यांकि, राजस्व, पुल निर्माण निगम लिमिटेड, शिक्षा विभाग उदाकिशुनगंज, बिहारीगंज, ग्वालपाड़ा, पुरैनी, चौसा, आलमनगर प्रखंड क्षेत्र के एक साल के पांच महत्वपूर्ण कार्य योजना का रिपोर्ट समर्पित किया गया. बैठक में डीसीआरएल आमिर अहमद समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version