मुख्यमंत्री के आवागमन को लेकर एसडीओ ने की बैठक

मुख्यमंत्री के आवागमन को लेकर एसडीओ ने की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 7:48 PM

प्रतिनिधि, चौसा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रसलपुर धुरिया पंचायत के कलासन में 29 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी एसजेड हसन ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. एसडीएम ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि व पार्टी कार्यकर्ता अचिन्हित जगह पर रहेंगे. उन्होंने कहा कि आइआइटी कॉलेज के समीप हेलीपैड बनाया गया है. हेलीपैड पर आगमन होगा और वह गाड़ी से आइटीआइ कॉलेज पहुंच अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का शिलान्यास कर विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा. फिर पंचायत सरकार भवन, पॉलिटेक्निक कॉलेज, खेल मैदान का भ्रमण करेंगे. उन्होंने बताया कि सभी जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का सहयोग से कार्यक्रम सफल हो पाएंगे. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम समापन के बाद पुनः मुख्यमंत्री मधेपुरा में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसलिए मधेपुरा से लेकर चौसा तक सभी चौसा प्रखंड के सभी मजिस्ट्रेट ड्यूटी की नियुक्ति कर दी गयी है. मौके पर बीडीओ ब्रजेश कुमार दीपक, सीओ शशिकांत यादव, पीओ बिंदु कुमारी, जिला परिषद सदस्य अनिकेत कुमार मेहता, प्रखंड अध्यक्ष मुखिया संघ सह मुखिया पप्पू शर्मा, बबलू ऋषि देव विनोद कुमार भारती, शेखर पासवान,प्रफुल्ल मंडल,प्रेमचंद कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज प्रसाद, पुरैनी जदयू प्रखंड अध्यक्ष शैलेंद्र यादव, निर्मल ठाकुर, जवाहर चौधरी, नवल जायसवाल,मुखिया प्रतिनिधि संजय यादव, मदन मंडल,नीरज सिंह, पंचायत समिति सदस्य संजय कुमार शर्मा, अभिषेक सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version