पीडीएस दुकानों पर बन रहे आयुष्मान कार्ड का एसडीओ ने लिया जायजा
पीडीएस दुकानों पर बन रहे आयुष्मान कार्ड का एसडीओ ने लिया जायजा
प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र में जन वितरण प्रणाली दुकानों पर बन रहे आयुष्मान कार्ड का एसडीओ एसजेड हसन ने शनिवार को जायजा लिया. इस दौरान गायब मिले कर्मियों पर कार्रवाई की बात कही. एसडीओ मधुबन पंचायत के जन वितरण प्रणाली विक्रेता सोनी कुमारी की दुकान पर पहुंचे, जहां सीएससी ऑपरेटर अमित कुमार गायब मिले. डीलर सोनी कुमारी द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा था. जहां सेविका संजू कुमारी, हेलन देवी, आशा रानी, विकास मित्र युगेश्वर ऋषिदेव, बीआरपी नारद मंडल, जीविका कर्मी नीतू कुमारी, ममता कुमारी उपस्थित मिलीं. एसडीएम सीएससी ऑपरेटर अमित कुमार की दुकान पर उन्हें ढूंढने पहुंचे. वह दुकान से गायब मिले. एसडीओ ने कार्रवाई करते हुए सीएससी सेंटर सील कर दिया और स्पष्टीकरण पूछा है. एसडीएम ने बताया कि लगातार निरीक्षण के दौरान सीएससी ऑपरेटर गायब पाए जा रहे हैं. लगभग 12 सीएससी ऑपरेटर का दुकान सील किया गया है, जो काम पर लौट रहे हैं, उन्हें रियायत दी जा रही है. एसडीएम ने बताया कि प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली दुकान पर 31 जुलाई तक आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है. राशन कार्ड में जितने भी लोगों का नाम जुड़ा हुआ है, उन सभी लोगों का अलग-अलग कार्ड बनाया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है