14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिभावान खिलाड़ियों की पहचान के लिए चलाये खोज अभियान

प्रतिभावान खिलाड़ियों की पहचान के लिए चलाये खोज अभियान

प्रतिनिधि, मधेपुरा जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने शनिवार को अधिकारियों के साथ खेल कार्यों की समीक्षा की. डीएम ने मुख्यमंत्री खेल विकास योजना अंतर्गत स्टेडियम निर्माण, खेल भवन सह व्यायामशाला भवन का निर्माण, नगर पंचायत व ग्राम पंचायत में खेल क्लब का गठन, पंचायतों में खेल का मैदान व प्रतिभावान खिलाड़ियों के पहचान के लिए खोज अभियान, खेलो इंडिया अवसंरचना, एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र, खेलो इंडिया स्माल सेंटर, गैर आवासीय प्रशिक्षण केंद्र, बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम व बीएन मंडल आउटडोर स्टेडियम व राज्य स्तरीय बालक कबड्डी अंडर-17 बालक प्रतियोगिता पर चर्चा की, जिसमें खेल विभाग द्वारा संचालित योजनाओं पर उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा को निर्देश दिया. इस क्रम में खेल भवन सह व्यायामशाला के लिए खेल विभाग को प्रस्ताव प्रेषित करने का निर्देश दिया. बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम के नवीयन के लिए प्राक्कलन समेत प्रस्ताव भेजने तथा बीएन मंडल आउटडोर स्टेडियम से संबंधित प्रस्ताव को पुनः विभाग को भेजने का निर्देश दिया. साथ ही खेलो इंडिया अवसंरचना के लिए भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति से वार्ता कर भूमि उपलब्धता के लिए अनुरोध करने तथा राज्य स्तरीय कबड्डी बालक अंडर-17 प्रतियोगिता में गठित उप समितियों के बैठक कर कार्य निष्पादन करने का भी निर्देश डीएम ने दिया. मौके पर अपर समाहर्ता विभागीय जांच, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा, डीपीएम आइसीडीएस, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई, कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें