14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उदाकिशुनगंज व मधेपुरा के बीच दूसरा सीएनजी स्टेशन शुरू

उदाकिशुनगंज व मधेपुरा के बीच दूसरा सीएनजी स्टेशन शुरू

प्रतिनिधि, मधेपुरा इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने शुक्रवार को उदाकिशुनगंज व मधेपुरा के बीच दूसरा सीएनजी स्टेशन का शुभारंभ किया. इससे पहले सीएनजी वितरण सुविधा ओम फ्युल स्टेशन उदाकिशुनगंज में पहले ही शुरू की जा चुकी है. आशीष फ्युल पे सीएनजी वितरण शुरू होने से पस्तपार ग्वालपारा तथा मधेपुरा नौगछिया के बीच चलने वाले सीएनजी वाहनों का सफर और सुविधाजनक हो जायेगा. आशीष फ्यूल एंड ल्यूब छेत्र का पहला मदर स्टेशन सुविधायुक्त सीएनजी स्टेशन है. इस मदर स्टेशन की क्षमता 1200 एससीएमएच है और यह गैस संचालित है. यहां पर गैस की आपूर्ति स्टील पाइप लाइन द्वारा की जा रही है. यह मदर स्टेशन, जो नौगछिया-मधेपुरा-सहरसा राजमार्ग पर स्थित है. इस मार्ग पर चलने वाले यात्री व वाणिज्यिक वाहनों के लिए सीएनजी की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा. इससे यात्रियों को लंबे समय तक सफर करने वाले वाहनों के लिए सीएनजी की सुविधा मिल सकेगी, जो क्षेत्रीय यातायात में सुधार करेगा व प्रदूषण नियंत्रण में भी सहायक होगा. इसके अलावा यह शहर में सीएनजी पारिस्थितिकी तंत्र के विकास को भी प्रोत्साहित करेगा. इसके अलावा इंडियन ऑइल कार्पोरेशन का मधेपुरा में पश्चिमी बाइपास रोड पर स्थित चंदना फ्युल, सहरसा में डॉली फ्युल, सहरसा-सुपोल राज्य राजमार्ग 66 पर स्थित मनोरमा पेट्रोलियम तथा मधेपुरा-पुर्णिया राजमार्ग 231 पर मीरगंज के निकट शबनम एंड संस पर भी मार्च 2025 तक सीएनजी सेवायें शुरू कर दी जायेगी. इन सभी स्टेशन पर निर्माण कार्य अंतिम चरण पर है. अभी सीएनजी का मूल्य 86.50 प्रति किलो चल रहा है, जो की पेट्रोल की तुलना में 23 प्रतिशत सस्ता तथा डीजल की तुलना में 8 प्रतिशत सस्ता है. इसके अलावा सीएनजी से चलने वाले वाहन, पेट्रोल व डीजल से चलने वाले वाहनों की तुलना में 20-30 प्रतिशत माइलेज भी अधिक देता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें