उदाकिशुनगंज के बुधमा कैंप में प्रतिनियुक्त दारोगा व चौकीदार के भरोसे है सीमावर्ती इलाके की सुरक्षा

उदाकिशुनगंज के बुधमा कैंप में प्रतिनियुक्त दारोगा व चौकीदार के भरोसे है सीमावर्ती इलाके की सुरक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 9:07 PM
an image

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज

उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत खगड़िया-सहरसा सीमावर्ती इलाके की सुरक्षा पिछले डेढ़ महीने से बुधमा कैंप में प्रतिनियुक्त दारोगा व चौकीदार के भरोसे है. मालूम हो कि इस इलाके में चोरी-डकैती, अवैध शराब व हथियार की तस्करी, लूटपाट को रोकना पुलिस के सामने चुनौती है. यह इलाका अपराधियों का सेफ जोन माना जाता है. स्थानीय लोगों ने कहा कि पड़ोस में सहरसा के बसनही थाना क्षेत्र के सौतारी संथाल टोल में बनने वाली देसी शराब की तस्करी उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के सुखासनी नहर के रास्ते होती है.

बीते 16 अगस्त को नवटोल-नयानगर के बीच दिनदहाड़े अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी से पौने दो लाख रुपये, मोबाइल व चैन लूट लिया था. पिछले दिनों मध्य रात्रि खाड़ा गौठ बस्ती से घर घुसकर मोबाइल चोरी करते चोर को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था.

स्थानीय लोगों ने कहा कि वर्ष 2002 से लगातार बुधमा कैंप में प्रतिनियुक्त दारोगा के साथ-साथ बीएमपी जवान की तैनाती की जाती है, लेकिन पिछले डेढ़ महीने से दो दारोगा व चौकीदार के भरोसे सीमावर्ती इलाके की सुरक्षा की जिम्मेदारी है.

———

इस संबंध में वरीय अधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराया गया है. साकारात्मक आश्वासन मिला है. जल्द ही बुधमा कैंप में बीएमपी जवान की की तैनाती होगी.

विनोद कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, उदाकिशुनगंज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version