पुलिस को देख बाइक छोड़ भागा बदमाश, दो बाइक बरामद
श्रीनगर थाना क्षेत्र की इसरायण बेला पंचायत में पुलिस वाहन को आता देख बदमाशों ने चोरी की दो बाइक को छोड़ कर भाग गया.
कुमारखंड. श्रीनगर थाना क्षेत्र की इसरायण बेला पंचायत में पुलिस वाहन को आता देख बदमाशों ने चोरी की दो बाइक को छोड़ कर भाग गया. पुलिस बरामद कर बदमाशों के गिरफ़्तारी में जुट गयी है. पुलिस द्वारा सत्यापन के दौरान बरामद स्प्लेंडर प्लस बीआर 38ए सी1872 बाइक अररिया जिले के नरपतगंज थाना निवासी फतेहपुर वार्ड चार निवासी रसिकलाल मंडल की निकली. उनके द्वारा शृंगार थाना में बीते माह 15 नवंबर को अज्ञात चोरों द्वारा एक नवंबर को संध्या में रामनगर बाजार स्थित काली मंदिर प्रांगण में बाइक खड़ी कर काली पूजा के अवसर पर लगे मेला देखने के दौरान अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिए जाने का मामला कांड संख्या-139/24 दर्ज कराया था. वहीं दूसरी बरामद बाइक में लगा नंबर प्लेट दूसरी बाइक की निकली. सुपर स्प्लेंडर प्लस लाल कलर के बाइक पर लगा नंबर प्लेट बीआर 38क्यू 7839 हीरो ग्लेमर सेल्फ स्टार्ट के नाम अररिया जिले से पंजीकृत है. इस बाइक के इंजन नंबर से ही उसके असली मालिक व पंजीयन नंबर का पता चल सकेगा. फिलहाल, पुलिस बरामद बाइक के चोर के गिरफ़्तारी में जुट गयी है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही चोरी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इसके लिए कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है