21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फणीश्वरनाथ रेणु व मैथिली विषयक परिसंवाद आज, तैयारी पूरी

फणीश्वरनाथ रेणु व मैथिली विषयक परिसंवाद आज, तैयारी पूरी

प्रतिनिधि, मधेपुरा

मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा में साहित्य अकादमी दिल्ली व मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के संयुक्त तत्वावधान में फणीश्वरनाथ रेणु व मैथिली विषयक परिसंवाद के आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. कार्यक्रम को लेकर मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के संस्थापक सह श्री कृष्ण विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अशोक ने कहा कि मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा में फणीश्वर नाथ रेणु और मैथिली विषय पर आयोजित कार्यक्रम में प्रांतीय एवो राष्ट्रीय फलक के विद्वानों का जमावड़ा एक वो प्रयास है, जिसमें रेणु और मैथिली विषय पर चिंतन मनन देखने को मिलेगा.

मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा हमेशा से शैक्षणिक और साहित्यिक गतिविधियों में रहा अग्रणी

डॉ अशोक कुमार ने बताया कि मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा हमेशा से ऐसे आयोजनों को प्राथमिकता के आधार पर आयोजित करता रहा है. स्थापना काल से शैक्षणिक और साहित्यिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है. यह रेणु और मैथिली पर वैचारिक चिंतन मनन का बड़ा प्लेटफाॅर्म साबित हो और अपनी विरासत से जोड़ने वाली पहल बनें यही आयोजन का मूल ध्येय है.

फणीश्वर नाथ रेणु और मैथिली ”””””””” विषय पर परिसंवाद रेणु को जानने का देगा बड़ा मौका

आयोजन की सफलता और अतिथियों के स्वागत की तैयारी में लगातार लगी मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा की प्रधानाचार्य डॉ पूनम यादव ने कहा कि आयोजन की तैयारी हर स्तर पर पूरी कर ली गयी है. आमंत्रण पत्र साहित्यकारों, विद्वानों आदि को भेजे जा चुके हैं. अन्य सभी तैयारी भी पूरी कर ली गयी है .

बीएनएमयू कुलपति होंगे परिसंवाद के उद्घाटनकर्ता

प्रधानाचार्य डॉ पूनम यादव ने बताया कि मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के बिंदेश्वरी बाबू सभागार में कॉलेज के संस्थापक सह श्री कृष्ण विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अशोक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित फणीश्वरनाथ रेणु और मैथिली विषयक परिसंवाद का उद्घाटन बीएनएमयू कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा करेंगे. स्वागत वक्तव्य कार्यक्रम संयोजक किसलय सुमन,विषय प्रवर्तन प्रख्यात मैथिली साहित्यकार तारानंद वियोगी, बीज भाषण साहित्यकार एव पत्रकार पुष्यमित्र करेंगे. वहीं धन्यवाद ज्ञापन बीएनएमयू के पूर्व एनएसएस समन्वयक डॉ अभय कुमार करेंगे.

दो सत्रों में रेणु और मैथिली से जुड़े विषयों पर होगा आलेख वाचन

प्रधानाचार्य डॉ पूनम यादव ने बताया कि उद्घाटन सत्र के बाद दो महत्वपूर्ण सत्र का आयोजन है जिसमें आमंत्रित विद्वानों का संबोधन होगा. प्रथम सत्र में नारायण झा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में दक्षिणेश्वर प्रसाद राय मेरे बाबूजी के जीवन और सृजन में मिथिला ,उपेंद्र यादव रेणु की कथा में मिथिला का जनजीवन,कुमार सौरभ फणीश्वरनाथ रेणु के साहित्य में मातृभाषा मैथिली का प्रभाव विषय पर आलेख प्रस्तुत करेंगे.

वहीं दूसरे सत्र में रणजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में किसलय कृष्ण मैथिली की पहली फिल्म कन्यादान और रेणु, भास्कर ज्योति रेणु की मैथिली कविता और गीत,धर्मव्रत चौधरी मैला आंचल में मिथिला की संस्कृति और भाषा का प्रभाव ,सच्चिदानंद सच्चू मैथिली कथा साहित्य में नेपथ्य के अभिनेता का महत्व विषय पर अपना आलेख प्रस्तुत करेंगे. प्रधानाचार्य डॉ पूनम यादव ने कहा कि फणीश्वरनाथ रेणु और मैथिली को चाहने वालों की अधिक से अधिक उपस्थिति दर्ज करवाने का प्रयास किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें