17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस पर विचार संगोष्ठी आयोजित

अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस पर विचार संगोष्ठी आयोजित

प्रतिनिधि, मुरलीगंज

केपी कॉलेज मुरलीगंज में एनएसएस राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस पर विचार संगोष्ठी आयोजित किया. कार्यक्रम एनएसएस पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर आजाद के संचालन व महेंद्र मंडल की अध्यक्षता में हुई. इस विषय पर प्राध्यापक द्वारा विचार व्यक्त किया. इस दौरान महेंद्र मंडल द्वारा जीवन में शांति की अनिवार्यता पर बल कहा कि पहली बार इस दिवस को 1982 में कई राष्ट्रों राजनीतिक समूहों, सेना समूहों और लोगों द्वारा मनाया गया. 2013 में संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने इसे शांति शिक्षा के लिए समर्पित किया. बताया कि सफेद कबूतरों को हमेशा शांति दूत माना जाता है इसलिए इस दिन सफेद कबूतरों को उड़ाने की परंपरा भी है.

वहीं डॉ चंद्रशेखर आजाद ने संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा स्थापित अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस की पृष्ठभूमि व आधार पर प्रकाश डालते हुये कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने विश्व में शांति स्थापित करने के लिए पांच मूल मंत्र दिए थे. जिन्हें पंचशील के सिद्धांत भी कहा जाता है. डॉ सुशांत सिंह ने कहा कि मानवता, अहिंसा, समरसता एवं समतामूलक विचारों को जीवन में धारण करने से ही समाज में शांति की स्थापना संभव है. मौके पर डॉ संगीता कुमारी सिन्हा, डॉ शिव शर्मा, डॉ विजय पटेल, डॉ रविंद्र कुमार, डॉ विकास कुमार , डॉ पूनम कुमारी, डॉ त्रिदेव निराला, उदित मंडल, डॉ शंकर रजक, डॉ दीपक कुमार, डॉ राघवेंद्र कुमार, डॉ एहसान हसन, डाॅ ब्रह्म देव आदि मौजूद थे. कार्यक्रम में शिक्षकेतर कर्मचारी नीरज कुमार निराला, देवाशीष व प्रधान लिपिक राजन कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें