अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस पर विचार संगोष्ठी आयोजित
अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस पर विचार संगोष्ठी आयोजित
केपी कॉलेज मुरलीगंज में एनएसएस राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस पर विचार संगोष्ठी आयोजित किया. कार्यक्रम एनएसएस पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर आजाद के संचालन व महेंद्र मंडल की अध्यक्षता में हुई. इस विषय पर प्राध्यापक द्वारा विचार व्यक्त किया. इस दौरान महेंद्र मंडल द्वारा जीवन में शांति की अनिवार्यता पर बल कहा कि पहली बार इस दिवस को 1982 में कई राष्ट्रों राजनीतिक समूहों, सेना समूहों और लोगों द्वारा मनाया गया. 2013 में संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने इसे शांति शिक्षा के लिए समर्पित किया. बताया कि सफेद कबूतरों को हमेशा शांति दूत माना जाता है इसलिए इस दिन सफेद कबूतरों को उड़ाने की परंपरा भी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है