एसपी के निर्देश पर समकालीन छापेमारी में कुर्की में चार और तीन फरारी वारंटी गिरफ्तार-
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा.
एसपी संदीप सिंह के निर्देश पर समकालीन छापेमारी अभियान के तहत शनिवार की रात्रि पुलिस ने विभिन्न गांवों से सात फरारी वारंटी व कुर्की के नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि एस ड्राइव अभियान के तहत बुधामा ओपी क्षेत्र के खाड़ा पंचायत के सुखासनी, वार्ड 11 के नंदलाल मुखिया के पुत्र अखिलेश मुखिया, नागेश्वर मुखिया के पुत्र तनुकलाल मुखिया,उसी पंचायत के वार्ड सात के जागेश्वर मुखिया के पुत्र नंदलाल मुखिया,मधुवन पंचायत के उदा, वार्ड एक के फुलचंद पासवान के पुत्र राजेन्द्र उर्फ साजन पासवान को कुर्की में गिरफ्तार कर जेल भेज गया. जबकि वर्षों से फरारी वारंटी प्रयाग महतो के पुत्र मंटू महतो, उमेश महतो के पुत्र बिजेंद्र महतो को बराही आनंदपुरा पंचायत के वार्ड सात से एवं एक वारंटी शाहजादपुर पंचायत के डोमारही, वार्ड दो से महावीर मंडल के पुत्र सिंटू मंडल को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया. एस ड्राइव में सभी सातों आरोपी को कागजी प्रक्रिया करने बाद जेल भेज रविवार को भेज दिया गया है. छापेमारी में थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, पुअनि पप्पू कुमार,सअनि धनंजय कुमार गुप्ता समेत सशस्त्र बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है