प्रतिनिधि, मधेपुरा सोनाय अनूप उच्च विद्यालय, भान टेकती घैलाढ़ के ऐतिहासिक मैदान में ज्ञान शील एकता क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ शनिवार को हुआ, जिसका उद्घाटन भान टेकती के पूर्व मुखिया मनोज कुमार मनीष , वार्ड सदस्य कलानंद मंडल, बबलू मंडल, सुनील भगत ने किया. पहला लीग मैच सुपौल बनाम अमृता के बीच खेला गया. सुपौल टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्रक्षण का निर्णय लिया. बल्लेबाजी करने उतरी अमृता की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट पर 265 रन बनाया. जवाब में उतरी सुपौल की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 256 रन ही बना पायी. अमृता टीम के बिट्टू गोरिला को मेन ऑफ द मैच घोषित किया गया. निर्णायक की भूमिका तौर पर बिट्टू , नीरज ने निभायी. कॉमेंटेटर राजू , कौशल, संजीत कुमार ने किया. मौके पर अमित,रॉबिन,बिट्टू,निरंजन, हेमंत,राजेश,सन्नी,हरिओम,पंकज ,सतीश,शिवम् आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है