22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात दिवसीय नृत्य और नाट्य कार्यशाला का समापन

सात दिवसीय नृत्य और नाट्य कार्यशाला का समापन

मधेपुरा. जिला मुख्यालय के अजाद नगर में नृत्यालय द्वारा सात दिवसीय नृत्य एवं नाट्य कार्यशाला का समापन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागी ने भाग लिया तथा लोक नृत्य एवं नाटक का हुनर सीखा. कार्यशाला के समापन के अवसर पर पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा के स्नातकोत्तर संगीत विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो रीता कुमारी ने कहा कि कला जीवन में व्यक्तित्व के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती हैं. संगीत, नृत्य एवं नाटक ऐसी विधा है, जिनमें संवेदन शील मानव रुचि रखते हैं. उन्होंने कहा कि कला, कलाकार को जीवन जीने कि शलिका सीखाती है. संयोजक सौरभ सुमन ने बताया कि नृत्यालय द्वारा पहली बार नि:शुल्क लोक नृत्य एवं नाटक कार्यशाला का आयोजन संगीतज्ञ डा रवि रंजन कुमार के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में आयोजित किया गया. जिसमें 32 प्रतिभागी ने भाग लिया. प्रशिक्षक लोक नर्तक एवं रंग निर्देशक विकास कुमार ने बताया की कार्यशाला का लक्ष्य नई प्रतिभाओं को संगीत, नृत्य व नाटक से जोड़ना है तथा कलाओं के माध्यम से मानव में संवेदनशीलता को सुदृढ़ करना है. कार्यक्रम के अंत में मतदाता जागरूकता के लिए बच्चों ने समूह लोक नृत्य के जरिए आम लोगों से मतदान करने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें