उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पद पर सात शिक्षकों का हुआ चयन

प्रधानाध्यापक पद पर सात शिक्षकों का हुआ चयन

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 8:33 PM

मधेपुरा

बिहार लोकसेवा आयोग के द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पद पर आधे दर्जन से अधिक शिक्षकों का चयन किया गया है. चयनित प्रधानाध्यापकों में एसएनपीएम उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक अरुण कुमार आर्य, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगापुर, आलमनगर के गणित शिक्षक गौतम कुमार, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय कपसिया, आलमनगर के शिक्षक ललन कुमार एवं हिन्दी की शिक्षिका कुमारी मधु प्रमुख रूप से शामिल हैं. प्रधानाध्यापक पद पर चयनित शिक्षिका कुमारी मधु ने कहा कि कठिन परिश्रम से ही सफलता मिलती है. इसके अलावा केशव कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय के पूर्व अंग्रेजी शिक्षक सुभाष कुमार एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय बभनगामा की शिक्षिका लीना कुमारी, मनीषा कुमारी एवं प्रधान शिक्षक के पद पर संजय क्रांति ने सफलता प्राप्त की. इन शिक्षकों की सफलता पर माध्यमिक शिक्षक संघ के भूतपूर्व सचिव डा अजय कुमार, वर्तमान सचिव डॉ संतोष कुमार एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version