प्रतिनिधि, शंकरपुर
प्रखंड के स्थापना दिवस पर सोमवार को ब्लॉक परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी तेज प्रताप त्यागी, पीएचसी प्रभारी डॉ जीके दिनकर, प्रमुख स्मिता आनंद, राजद प्रखंड अध्यक्ष किशोर कुमार आदि ने किया. प्रमुख ने कहा कि आज हमलोग शंकरपुर प्रखंड का वर्षगांठ मना रहे हैं. आज ही के दिन 22 जुलाई 1994 को प्रखंड की स्थापना हुई थी. उस समय यह एक छोटी सी परिकल्पना थी, जब इसे प्रखंड का स्वरूप दिया गया और सिहेश्वर प्रखंड से अलग होकर अपने परिश्रम और नागरिकों के सहयोग से कोसी क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि पूरे राज्य में एक अलग पहचान बनाने में सफल हुआ है. इसके लिए यहां के साहसी व जीवट नागरिकों की जितनी प्रशंसा की जाय, वह कम है. प्रखंडवासियों के ही लगातार मेहनत का फल है कि आज शंकरपुर प्रखंड राज्य के मानचित्र पर स्थापित हो गया है. सीओ ने कहा कि प्रखंड ने पिछले 31 वर्षों में कई उतार चढ़ाव देखे हैं. जनप्रतिनिधियों ने प्रखंड का स्वीकृति देने के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का आभार व्यक्त किया. मौके पर सीडीपीओ स्वाति कुमारी, जदयू जिला उपाध्यक्ष पारसमणि आजाद, मुखिया बिरेंद्र शर्मा, रामलखन पासवान, स्वच्छता अभियान से रमण कुमार, नाजीर इंद्रभूषण कुमार, संजय कुमार, विवेक कुमार, रौशन कुमार, अशोक ठाकुर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है