14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अहीर शौर्य रेजांगला युद्ध में शहीद हुए वीरों की शहादत में निकाली शौर्य यात्रा

अहीर शौर्य रेजांगला युद्ध में शहीद हुए वीरों की शहादत में निकाली शौर्य यात्रा

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर अनुमंडल मुख्यालय में सोमवार को शौर्य यात्रा निकाली गयी. इस दौरान शहीदों को सदस्यों ने सामूहिक रूप से श्रद्धांजलि दी. वहीं शौर्य दिवस पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए स्वेत कमल उर्फ बौआ यादव ने कहा कि रेजांगला के वीर शहीदों और अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर आज शौर्य यात्रा निकाली गयी, जिसमे अनुमंडल के यादव समाज के लोग एकत्रित हुए हैं. उन्होंने कहा कि 1962 का यह युद्ध हमारी वीरता व राष्ट्र के प्रति हमारे समाज के योगदान को प्रदर्शित करता है. बहादुर जवानों की याद में हर वर्ष आज के ही दिन हम सब रेजांगला युद्ध की गाथा को शौर्य दिवस के रूप में मनाते है. उन वीर जवानों में अहीर जवानों ने भी अपने जान न्योछावर किया था. लगभग एक सौ वर्ष पुरानी अहीर रेजिमेंट की हमारी मांग आज भी अधूरी है. अहीर रेजिमेंट हमारा है. जिसे हम इसे लेकर रहेंगे. दुर्गा यादव ने कहा कि अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग कई सालों से चल रही है. कई बड़े आंदोलन हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना में अहीर समाज के लोगों का दबदबा रहा है. सबसे ज्यादा यादव समाज के जवान भारतीय सेना में शहीद हुए हैं, बावजूद उसके आज भी अहीर रेजिमेंट का हक नहीं दिया जा रहा है.

नीतीश राणा का कहना है कि पहले कांग्रेस की सरकार थी उसने भी वादा किया था, लेकिन पूरा नहीं किया. यह मांग वर्षो से चली आ रही है. डिफेंस मिनिस्टर भी हमारे समाज के रहे, लेकिन आज तक अहीर रेजिमेंट का हक नहीं मिला. भारतीय सेना में जाट रेजीमेंट, राजपूत रेजिमेंट, गोरखा रेजीमेंट के साथ अलग-अलग नामों पर रेजीमेंट है, तो फिर अहीरों की रेजिमेंट क्यों नहीं बनाई जा रही है. साल 1962 के युद्ध में चीनी सैनिकों के खिलाफ़ 120 अहिर जवानों ने आखिरी दम तक युद्ध किया. यह युद्ध 18 नवंबर 1962 को 17 हजार फीट की ऊंचाई पर लड़ा गया था. मेजर शैतान सिंह की अगुवाई में जवानों ने चीन को सबक सिखाया था. वही 117 में से 114 जवान इस में अहीर थे, जिसमें से सिर्फ 3 जवान ही जिंदा बचे थे, उन्हें भी गंभीर चोट लगी थी. शौर्य यात्रा में मुख्य रूप से जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी,अभिषेक कुमार यादव,शिवम् यादव,राहुल यादव,श्रवण यादव,वरुण कुमार यादव,रवि राय,राजनंदन यादव,राजेश यादव सहित कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें