शेखपुरा मुखिया ने पति छोड़ की दूसरी शादी

शेखपुरा मुखिया ने पति छोड़ की दूसरी शादी

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 9:27 PM

बिहारीगंज

बिहारीगंज प्रखंड की शेखपुरा मुखिया सुनिता देवी 30 अगस्त को उदाकिशुनगंज शिवमंदिर में नवीन मेहता से शादी कर लिया. जानकारी के अनुसार शेखपुरा मुखिया सुनीता देवी का शेखपुरा के संजय साह से शादी कोट मैरज के द्वारा हुआ था. इसमें दो पुत्र है. संजय साह के साथ रहकर मुखिया चुनाव जीता. मुखिया सुनीता देवी का पांच महीने से नवीन मेहता से ताल मेल हो गया. मुखिया के दूसरे शादी से आम लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं परिजन एवं आमलोग उग्र होकर नवीन मेहता घर को घेर लिया. सूचना मिलने पर अंचलाधिकारियों अविनाश कुमार व थानाध्यक्ष आमित रंजन लोगों को समझा-बुझाकर किसी ढंग से नवीन मेहता को उनके घर से थाना लाया गया. मुखिया सुनीता देवी अभी नवीन मेहता घर पर है. थानाध्यक्ष, सीओ के पहल के बाद नवीन को थाना लाया गया. पहले पति के साथ छोड़ने का लोग विरोध कर रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version