राज्य विद्यालय कुश्ती में शिवाय ने जीता रजत पदक
राज्य विद्यालय कुश्ती में शिवाय ने जीता रजत पदक
मधेपुरा
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार व जिला प्रशासन कटिहार के संयुक्त तत्वाधान में राज्य स्तरीय विद्यालय कुश्ती अंडर-14 एवं अंडर-17 बालक प्रतियोगिता-2024 का आयोजन 23 अक्तूबर एवं 24 अक्तूबर तक खेल भवन कटिहार में किया गया. जिसमें बिहार के विभिन्न जिलों के चार सौ से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया था. मधेपुरा कुश्ती संघ के सचिव सावंत कुमार रवि ने बताया कि मधेपुरा जिले से अंडर-14 आयु वर्ग में 41 किग्रा भार वर्ग में रघुनंदन कुमार, अंडर-17 आयु वर्ग के 45 किग्रा भार वर्ग में अंशु कुमार, 55 किग्रा भार वर्ग में रवि कुमार एवं 80 किग्रा भार वर्ग में शिवाय राज ने प्रतिनिधित्व किया था. इस प्रतियोगिता में रवि कुमार अपने भार वर्ग में बेहतर प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल मैच तक पहुंचे. जबकि 80 किग्रा भार वर्ग फ्री स्टाइल कुश्ती में शिवाय राज ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच में गोपालगंज के खिलाड़ी से दो पॉइंट से चूक गए और रजत पदक प्राप्त किया. शिवाय राज के रजत पदक जीतने पर वरीय उप समाहर्ता सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा निकिता, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सह राज एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट के मुख्य प्रशिक्षक सोनी राज, विजय एवं जिले के अन्य खेल संघ के प्रतिनिधियों ने बधाई एवं शुभकामनायें दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है