30 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ दवा दुकानदार गिरफ्तार
Medicine shopkeeper arrested
प्रतिनिधि, मधेपुरा. मिठाई ओपी क्षेत्र बालम गढ़िया चौक से एक दवा दुकान से 30 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप को मिठाई पुलिस ने जब्त कर दवा दुकानदार को गिरफ्तार किया. मिठाई ओपी प्रभारी मितेंद्र प्रसाद ने बताया कि संध्या गश्ती के दौरान पता चला कि बालम गढ़िया चौक पर दवा दुकान की आड़ में प्रतिबंधित कफ सिरफ बेचा जा रहा है. सूचना मिलते ही मौके पर दवा दुकान पर छापेमारी की गयी. इस दौरान 100 एमएल के 30 बोतल कोरेक्स जब्त किया गया. पुलिस ने पूछने पर उसने नाम मो इबरान अली बताया. मिठाई ओपी प्रभारी मितेंद्र प्रसाद ने मो इबरान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.