अतिक्रमण की वजह से लोग हो रहे परेशान
अतिक्रमण की वजह से लोग हो रहे परेशान
गाड़ी पार्किंग की व्यवस्था नहीं रहने से होती रहती है दुर्घटना -प्रतिनिधि ग्वालपाड़ा. एन एच 106 के अतिक्रमण एवं गाड़ी की पार्किंग की व्यवस्था नहीं रहने से प्रति दिन शाम में मुख्य बाजार में जाम लग जाता है. ग्वालपाड़ा मुख्य बाजार से गुजरने वाली एनएच 106 के दोनों किनारे फुटकर दुकानदार अपनी दुकान सजाते हैं. सब्जी, फल, नाश्ता, मछली, मांस अंडा, मुर्गा की दुकान लगाने से शाम में काफी भीड़ लग जाती है. जिससे काफी परेशानी होती है. ग्वालपाड़ा में रविवार और गुरुवार को हाट लगता है. प्रति दिन गुदरी हाट लगने से शाम में भीड़ बढ़ने से एवं दोनों तरफ़ दुकान रहने से जहां आवाजाही में दिक्कत होती है. वहीं जाम लगने से दुर्घटना को नकारा नहीं जा सकता है. इस भीड़ की वजह से अक्सर छोटी छोटी दुघर्टना होती रहती है. ग्वालपाड़ा बाजार से जहां प्रतिदिन लगभग दो से चार हजार लोग अन्यत्र जाते हैं एवं बाहर से आते हैं. लेकिन गाड़ी पार्किंग की व्यवस्था नहीं रहने के कारण परेशानी अधिक है.रोजाना बाजार आने वाले अपनी दो पहिया एवं चार पहिया वाहन को भी सड़कों पर ही लगाने को बाध्य हो जाते हैं. बस स्टैंड से खुलने बाली छोटी छोटी गाड़ी को को भी सड़कों पर ही लगाने से बड़ी गाड़ी के आवागमन में परेशानी होती है. ख़ास कर बस स्टैंड से एटीएम के सामने तक तीन बजे के बाद सड़कों के किनारे सब्जी सहित अन्य दुकानें सजने लगती है. जो परेशानी का सबब बन जाता है. आश्चर्य की बात तो यह है कि जाम में जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारियों की गाड़ी भी फंसी रहती है. लेकिन जाम के कारणों को जानने का प्रयास किसी के द्वारा नही किया जाता है. लोगों का मानना है कि एन एच के किनारे से जब तक अवैध कब्जा को नहीं हटाया जायेगा. जाम से छुटकारा नहीं मिलेगा और जाम के कारण छोटी छोटी दुघर्टना होती रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है