सिद्धार्थ वर्मा ने एशियन सवात् चैंपियनशिप- 2025 में भारत को सिल्वर मेडल दिलाकर रचा इतिहास
सिद्धार्थ वर्मा ने एशियन सवात् चैंपियनशिप- 2025 में भारत को सिल्वर मेडल दिलाकर रचा इतिहास
मुरलीगंज .
दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित छठें एशियन सवात् चैंपियनशिप- 2025 में बिहार के खिलाड़ियों ने 13 पदक जीतकर इतिहास रच दिया. इसी के साथ खिलाड़ियों ने पहली बार एशियन चैंपियन का खिताब भी भारत के नाम किया. वहीं मधेपुरा से भारतीय टीम में शामिल सिद्धार्थ वर्मा ने सिल्वर मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया. इनके प्रदर्शन से पूरे बिहार के सवात् खिलाड़ी व खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल है. मालूम हो कि सिद्धार्थ की यह लगातार दूसरी सफलता है. इससे पूर्व भी कोलकाता में आयोजित में सातवीं नेशनल सवात् चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था. इसको लेकर इनके कोच शिहान ई राहुल श्रीवास्तव को भी फेडरेशन इंटरनेशनल डे सवात् के वर्ल्ड प्रेसिडेंट डॉ जूलिया गैबरील के द्वारा बेस्ट कोच अवार्ड ऑफ एशिया से नवाजा गया. इनके नेतृत्व में भारतीय टीम 2022 एशियन चैंपियनशिप, (बंगलादेश), साउथ एशियन सवात् चैंपियनशिप- 2024, एशियन सवात् चैंपियनशिप- 2024 (इंडोनेशिया) में अपने प्रदर्शन के दम पर भारत को अबतक 50 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक दिला चूके है. भारत को पदक दिलाने वाले सभी खिलाड़ी व कोच को राष्ट्रीय सवात् संघ के अध्यक्ष हंशराज नामसौत, सचिव परमजीत कौर, संस्थापक सुखविंदर सिंह व राज्य सवात् संघ, बिहार के मुख्य संरक्षक सह पूर्व खेल मंत्री शिवचंद्र राम सहित तमाम पदाधिकारी व खिलाड़ियों द्वारा बधाई व शुभकामनाएं दिए जा रहे है.मालूम हो कि सिद्धार्थ वर्मा मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जोरगामा निवासी राकेश वर्मा व मधुमिता वर्मा का पुत्र है, जो काशीपुर स्थित रेसिडेंशियल बीआर ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल का छात्र रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है