23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द होगी शिवगंगा पोखर की साफ-सफाई

जल्द होगी शिवगंगा पोखर की साफ-सफाई

प्रतिनिधि, सिंहेश्वर बाबा मंदिर सिंहेश्वर में सोमवार को डीएम तरनजोत सिंह पूजा- अर्चना की. इस दौरान डीएम ने मुख्य द्वार निर्माण के बारे में पूछा और इसके बाद प्रतिक्षालय, शौचालय, धर्मशाला, मंदिर परिसर के अंदर लगे फुटकर दुकानों के बारे में पूछा. वहीं शिवगंगा पोखर महार पर पहुंचकर शिवगंगा में उपजे कमल के पौधों के बारे में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में फिलहाल लगे फुटकर दुकानों को चिन्हित स्थल पर भेजा जायेगा, जबकि शिवगंगा पोखर में उपजे कमल के पौधों के बारे में कहा कि श्रावण माह में पोखर की सफाई की गयी थी. दुबारा पौधा उपज गया है, जिसे हटवा दिया जायेगा. वहीं मंदिर में बाबा का षोडशोपचार पूजन मंदिर न्यास समिति के सदस्य सह पुजारी संजीव ठाकुर उर्फ मुन्ना बाबा, पूर्व सदस्य कन्हैया ठाकुर ने कराया. इस दौरान मंदिर परिसर में लगे टाइल्स के कटिंग के बारे में जानकारी ली. इधर, स्थानीय विधायक चंद्रहास चौपाल ने कहा कि मुक्ति धाम को अपग्रेड करते हुए इलेक्ट्रॉनिक कर दिया जाय. जिस पर डीएम ने जल्द ही इसे किसी योजना से करवाने के दिशा में कार्य किया जायेगा. डीएम ने ओएसडी पंकज घोष व न्यास प्रबंधक सह जिला जन संपर्क पदाधिकारी संतोष कुमार को पूरे नजरी नक्शा बनाने निर्देश दिया. वहीं साफ-सफाई के लिए ईओ को निर्देश दिया. बैठक में न्यास के विकासात्मक कार्य को गति दिया जा सके. शिवगंगा पोखर, पार्क के जीर्णोद्धार के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया गया. मौके पर एडीएम अरुण कुमार, एडीसीपीयू विजेता रंजन, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी आम्रपाली, बीडीओ आशुतोष कुमार, सीओ नवीन कुमार सिंह, ईओ राजकुमार कुशवाहा, पीएचईडी जेईई राजकिशोर कुमार, न्यास सदस्य सियाराम यादव, विजय कुमार सिंह, स्मिता कुमारी, बबलू ऋषिदेव, लाल बाबा, रघु बाबा, अमरनाथ ठाकुर, अभिमन्यु कुमार, विनोद यादव, बालकिशोर, सरोज सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें