12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhepura news : सीनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप : पुरुष वर्ग में पूल ए से सिवान व मधेपुरा क्वार्टर फाइनल में

पटना, सिवान, बेगूसराय, नवगछिया, मुजफ्फरपुर, वैशाली व मेजबान मधेपुरा राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा

घैलाढ़.

बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में जिला बॉल बैडमिंटन संघ ने कामेश्वर मध्य विद्यालय परमानपुर में खेली जा रही कैप्टन शहीद आशुतोष मेमोरियल 31वीं बिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग में पूल ए से सिवान व मधेपुरा, पुल बी से नवगछिया व एकलव्य स्पोर्ट्स एकेडमी, पूल सी से बेगूसराय व वैशाली, पूल डी से पटना व मुजफ्फरपुर ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. जबकि महिला वर्ग के महत्वपूर्ण लीग मुकाबले में वैशाली ने पूर्वी चंपारण 35-24,35-29 से, बेगूसराय ने बाढ़ को 35-22,35-26 से हराया. चैंपियनशिप में खेलने के लिए विशेष रूप से आमंत्रित नेपाल बॉल बैडमिंटन टीम ( पुरूष व महिला ) का परमानपुर स्थित आयोजन स्थल पर पहुंचने पर सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक प्रकाश रंजन के नेतृत्व में फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया. नेपाल की टीम के साथ नेपाल बॉल बैडमिंटन महासंघ के अध्यक्ष संजय कुमार यादव व मैनेजर सीता यादव भी आयें हैं. बिहार व नेपाल के बीच आमंत्रण प्रतियोगिता के मैच पुरुष व महिला दोनों वर्गों में खेले जायेंगे. दूसरे दिन के खेल की शुरूआत बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर व संयुक्त सचिव राकेश रंजन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. इस अवसर पर आयोजन अध्यक्ष नरेंद्र चन्द्र नवीन, दीपक सिंह कश्यप,अमर आहूजा, संतोष शर्मा,रवि रंजन कुमार, सतीश कुमार,रामबाबू ,राजनंदन यादव सहित अनेक खेलप्रेमी उपस्थित थे. खेले गए पुरुष वर्ग के महत्वपूर्ण लीग मुकाबले में नवगछिया ने भागलपुर को 35-12 35-20 से, बांका ने गया को 35-12 35-16 से, नवगछिया ने गया को 35-16 35-20 से, बांका ने भागलपुर को 35-9 35-15 से, गया ने भागलपुर को 35-24 35-30 से, किलकारी ने मुजफ्फरपुर को 35-15 35-25 से, पटना ने सुपौल को 35-17 35-25 से, किलकारी ने पटना को 35-20 35-25 से, बेगूसराय में बाढ़ को 35-17 35-18 से बाढ़ ने दरभंगा को 35-30 35-32 से, बेगूसराय ने दरभंगा को 35-14 35-20 से, बेगूसराय ने वैशाली को 35-25 35-30 से, सिवान ने मधेपुरा को 35-9 35-15 से, पूर्वी चंपारण ने सारण को 35-27 35-25 से, सिवान ने पूर्वी चंपारण को 35-20 35-25 से, पूर्वी चंपारण ने मधेपुरा को 35-30 35-29 से हराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें