विभिन्न मामलों के पांच वारंटी सहित छह गिरफ्तार
विभिन्न मामलों के पांच वारंटी सहित छह गिरफ्तार
प्रतिनिधि, सिंहेश्वर
थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मामलों के पांच वारंटी सहित छह आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इस बाबत थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि शराब बरामद मामले के वारंटी लालपुर वार्ड संख्या छह निवासी मंगल शर्मा, चोरी के इरादे से हमला करने के मामले में बुढ़ावे वार्ड 15 निवासी दिलखुश कुमार व सुदिष्ट कुमार, लापरवाही से गाड़ी चलाकर धक्का मारने के मामले में लरहा वार्ड चार निवासी सत्यनारायण मंडल व धनेश्वर मंडल को गिरफ्तार किया गया. वहीं एक अन्य घर में घुस चोरी करने व अपहरण व धमकी देने के मामले में कजरा वार्ड संख्या 11 निवासी अनिल कुमार को गिरफ्तार किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है