छह कार्यकारिणी सदस्यों ने दिया त्याग पत्र

छह कार्यकारिणी सदस्यों ने दिया त्याग पत्र

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 7:54 PM
an image

प्रतिनिधि, गम्हरिया

प्रखंड क्षेत्र के गम्हरिया पैक्स के छह कार्यकारिणी सदस्यों ने प्रखंड सहाकारिता पदाधिकारी और निर्वाचित अध्यक्ष को इस्तीफा के लिए त्याग पत्र दिया है. सदस्यों ने नये पैक्स अध्यक्ष राहुल कुमार के साथ काम करने में असमर्थता जतायी है. त्याग पत्र देने वालों में नीलम देवी, प्रमीला देवी, सीता देवी, राजु भगत, रोबिन चंद्र सेन, गौतम कुमार शामिल हैं. सदस्यों का कहना है कि पहली बार चुने गये पैक्स अध्यक्ष को काम का अनुभव नहीं है. समिति का काम नियमावली व सहकारी कानून से संचालित होता है. अध्यक्ष के हर काम की जबावदेही कार्यकारिणी पर रहती है. गलती होने पर परेशानी उन्हें ही झेलनी होगी. इस वजह से नये पैक्स अध्यक्ष के साथ काम करना संभव नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version