इकोस्पेस इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड में तीन लाख के पैकेज पर छह विद्यार्थियों का हुआ चयन
इकोस्पेस इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड में तीन लाख के पैकेज पर छह विद्यार्थियों का हुआ चयन
प्रतिनिधि, सिंहेश्वर बीपी मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय मधेपुरा के प्रशिक्षण व नियुक्ति प्रकोष्ठ के द्वारा आयोजित कैंपस प्लेसमेंट अभियान में छह विद्यार्थियों का चयन किया गया. इकोस्पेस इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में असैनिक अभियंत्रण संकाय सत्र 2021-25 के विद्यार्थियों का चयन तीन लाख रुपये के पैकेज पर हुआ है. महाविद्यालय के प्रशिक्षण और नियुक्ति प्रकोष्ठ पदाधिकारी प्रो निशिकांत कुमार ने बताया कि असैनिक अभियंत्रण के छात्र ददन कुमार, नीतीश कुमार, आकांक्षा कुमारी, खुशबू कुमारी गुप्ता, अमन प्रकाश व दुष्यंत कुमार का कोर कंस्ट्रक्शन कंपनी में चयन हुआ है. बताया कि संयुक्त प्रशिक्षण व नियुक्ति प्रकोष्ठ पदाधिकारी प्रो प्रवीण कुमार ने बताया कि इकोस्पेस इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा बच्चों का चयन दो चरणों में किया गया. प्रथम चरण में योग्यता, तर्क और तकनीकी प्रश्न परीक्षण व द्वितीय चरण में तकनीकी साक्षात्कार और व्यक्तित्व परीक्षण के आधार पर चयन किया गया. प्राचार्य प्रो अरविंद कुमार अमर ने चयनित छात्र- छात्राओं को बधाई दी. महाविद्यालय के असैनिक अभियंत्रण के विभागाध्यक्ष प्रो कुणाल कुमार व सहायक प्राध्यापक प्रो अखिलेश कुमार , प्रो रौशन आनंद, प्रो विक्की आनंद, प्रो मुरलीधर प्रसाद सिंह, डॉ मनीष जायसवाल व डॉ एसडी सिंह ने भी चयनित छात्रों को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है