विभिन्न मामलों के छह वारंटी गिरफ्तार
थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जगहों से अलग-अलग मामलों के छह वारंटी को गिरफ्तार किया गया.
सिंहेश्वर. थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जगहों से अलग-अलग मामलों के छह वारंटी को गिरफ्तार किया गया. इसे रविवार को न्यायिक हिरासत में न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. इस बाबत थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि एसपी संदीप सिंह के द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में विभिन्न मामलों के वारंटी सत्यनारायण पंडित, दीपनारायण पंडित, अशोक पंडित, अमरेंद्र पंडित, मो सूबेर व मो श्रीमान मियां को गिरफ्तार किया. जिसे न्यायिक हिरासत में न्यायालय में प्रस्तुत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है