25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा मंदिर पुलिया के पास हथियार के साथ छह युवक गिरफ्तार

बाबा मंदिर पुलिया के पास हथियार के साथ छह युवक गिरफ्तार

प्रतिनिधि, सिंहेश्वर

सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबा मंदिर पुलिया के पास से छह युवकों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इस बाबत थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार सिंहेश्वर थाना क्षेत्र में बढ़ रही लूट, चोरी की घटना को ध्यान रखते हुए अपराध नियंत्रण के लिए उनके नेतृत्त्व में अपर थानाध्यक्ष पुअनि कपिलदेव यादव व सशस्त्र बल के सहयोग से छापेमारी के क्रम में सिंहेश्वर मंदिर पुलिया के पास एनएच 106 पक्की सड़क पर छह अपराधी को पकड़ा. तलाशी लेने पर एक देसी पिस्टल, छह कारतूस व एक एक्सयूवी गाड़ी व छह मोबाइल बरामद किया. अपराधी गम्हरिया थाना क्षेत्र के मानपुर वार्ड संख्या नौ निवासी नीतीश कुमार, सुपौल जिला के पिपरा थाना क्षेत्र के रामपुर वार्ड 12 निवासी सुनील कुमार, रामपुर वार्ड संख्या 11 निवासी नितीश कुमार, त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के पकरी वार्ड संख्या 17 निवासी अभिमन्यु कुमार, त्रिवेणीगंज के मिरजावा वार्ड 13 निवासी आशीष कुमार, सिंहेश्वर के बरहरी वार्ड संख्या आठ निवासी रिशव कुमार शामिल है. कहा गया कि अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है. वहीं छापामारी में पुअनि कपिलदेव यादव अपर थानाध्यक्ष सिंहेश्वर, लक्ष्मण कुमार, अनिल कुमार यादव, सुभाष कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें