23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशोरियों को अपनी रुचि व योग्यताओं को समझते हुए कौशल को सिखाना चाहिए

किशोरियों को अपनी रुचि व योग्यताओं को समझते हुए कौशल को सिखाना चाहिए

प्रतिनिधि, मधेपुरा

एसएनपीएम स्कूल मधेपुरा में शुक्रवार को उड़ान परियोजना अंतर्गत किशोर- किशोरियों के क्षमताओं और हितों के अनुरूप उचित मार्गदर्शन के लिए शिक्षा- सह रोजगार मार्ग दर्शन मेला का आयोजन किया गया. करियर परामर्श व कौशल विकास कार्यक्रम में विषय प्रवेश कराते हुए उड़ान परियोजना के जिला समन्वयक ने कहा कि किशोर- किशोरियों के लिए करियर परामर्श महत्वपूर्ण है. क्योंकि यह उनके भविष्य में करियर के निर्माण को प्रभावित करता है. उन्होंने कहा कि किशोरियों को अपनी रुचि व योग्यताओं को समझते हुए कौशल को सिखाना चाहिए. विभिन्न करियर संबंधित विकल्पों के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहिए. करियर के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए योजना बनाना चाहिए और लगातार मेहनत कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए संकल्पित होना चाहिए. जिला कौशल एक्सपर्ट मधेपुरा बिहार स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के राजु कुमार ने कहा कि रोजगार के अवसर के साथ साथ स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए सरकार के कई कल्याणकारी योजना हैं. उन्होंने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के बारे में बताया कि चार लाख सरकार आगे की पढ़ाई के लिए देती है. उसके लिए आपको जिला निबंधन व परामर्श केंद्र के लिस्ट में वह कॉलेज है कि नहीं उसको देखना होगा. उन्होंने कहा कि बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन की ओर से ब्यूटीशियन, सिलाई मशीन ऑपरेटर, ओटीआइ 5जी, सोलर पैनल इंस्टॉलेशन, सीसीटीवी इंस्टॉलेशन का प्रशिक्षण दिया जाता है. जिससे उनको रोजगार मिलने की संभावना है. विमल कुमार ने योजना की जानकारी दी अपने जीवन में क्या करना है कैसे जीना है. इसके लिए आपको चयन करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि यह किशोरावस्था सबसे महत्वपूर्ण आयु वर्ग है जो अपने कौशल को दक्षता में बदलने का मौका है. उन्होंने कहा कि छोटे अवधि के व्यावसायिक प्रशिक्षण कई राज्यों में कराया जाता है, जो घरेलू स्तर पर कुटीर उद्योग को बढ़ावा देता है. जैसे सोलर पैनल बनाने के काम आदि. महिला हेल्प लाइन से शालिनी और इमरान घरेलू हिंसा और पॉक्सो एक्ट की जानकारी दी. मौके पर उड़ान परियोजना के जिला समन्वयक नूतन मिश्र, प्रखंड समन्वयक नीतीश कुमार, एसएनपीएम के प्रधान अध्यापक व सभी प्रखंड के समूह के बच्चे व विकास मित्र उपस्थित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें