विश्वविद्यालय प्रशासन अपराधिक छवि का प्रमाण पत्र निर्गत करना कर दें शुरू

विश्वविद्यालय प्रशासन अपराधिक छवि का प्रमाण पत्र निर्गत करना कर दें शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 9:37 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कुलानुशासक कार्यालय व कुलसचिव के समक्ष हाथ में जंजीर लगाकर प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की. अभाविप के प्रदेश मंत्री अभिषेक यादव ने कहा कि कुलानुशासक ने लगभग आधा दर्जन छात्र-छात्राओं को निलंबित करते हुए आपराधिक छवि का बताया है. पत्र में असामाजिक तत्व जैसे शब्दों का प्रयोग करते हुए अनुशासनहीन भी कहा है. उन्होंने कहा कि कुलानुशासक को यह बताना चाहिए कि क्या विश्वविद्यालय प्रशासन असामाजिक तत्व व अपराधिक छवि का प्रमाण पत्र देता है. यह काम विश्वविद्यालय प्रशासन का है, तो विश्वविद्यालय प्रशासन भी अब इस प्रकार के प्रमाण पत्र निर्गत करना शुरू कर दें. अभाविप के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह बीएनएमयू के सीनेट सदस्य भावेश झा ने कहा कि कुलानुशासक की डिग्री भी फर्जी है. उन्होंने अपना स्नातकोत्तर भी फर्जी कोटे से किया है और नौकरी किसी दूसरे कोटे में कर रहे हैं. ऐसे फर्जी कुलानुशासक के द्वारा इस प्रकार की फर्जी बातें बोलकर सभी छात्र-छात्राओं को परेशान करना शोभा नहीं देता है. ऐसे लोगों को अविलंब पद से हटाना चाहिये. मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रंजन यादव, समीक्षा यदुवंशी, नवनीत सम्राट, अमोद आनंद, सौरभ यादव, संजीव कुमार, अजय कुमार, सत्यम कुमार, शंकर कुमार आदि उपस्थित थे. इस बाबत कुलसचिव डाॅ बिपिन कुमार राय ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से कुछ छात्रों को अनुशासनात्मक कार्रवाई को लेकर स्पष्टीकरण पूछा गया है. छात्रों पर अभी कोई एक्शन नहीं लिया गया है. सात दिनों के अंदर जबाब मांगा गया है. कुलपति के आने के बाद उस पर पुनर्विचार के लिए आग्रह करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version