पीएम स्वनिधि योजना से छोटे व्यवसायी व फुटकर विक्रेताओं को होगा फायदा: ईओ

पीएम स्वनिधि योजना से छोटे व्यवसायी व फुटकर विक्रेताओं को होगा फायदा: ईओ

By Prabhat Khabar News Desk | May 23, 2024 9:29 PM

मधेपुरा. छोटे व्यवसायियों व फुटकर विक्रेताओं को समृद्ध बनाने के लिए सरकार की ओर से पीएम स्वनिधि योजना व दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्वरोजगार योजना चलायी जा रही है. इन दोनों योजनाओं के तहत छोटे व्यवसायियों व फूटकर विक्रेताओं को लोन देने का प्रावधान किया गया है. योजना के सफल क्रिन्यावयन के लिए मधेपुरा नगर परिषद कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की बैठक हुई, जिसमें डे-एनयूएलएम योजना के घटक स्वरोजगार कार्यक्रम व फुटकर विक्रेताओं के लिए पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये गये. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि इन योजनाओं के अंतर्गत अधिक से अधिक छोटे व्यवसायी व फुटकर विक्रेता लाभाविंत हो, इसका ख्याल रखें. नगर मिशन प्रबंधक ई राजीव रंजन ने बताया कि पिछले दिनों मधेपुरा नगर परिषद द्वारा आयोजित लोन मेला में प्राप्त स्वरोजगार कार्यक्रम अंतर्गत 36 आवेदन प्राप्त हुये,जिसमें टास्क फोर्स समिति द्वारा 24 आवेदनों को अनुमोदन प्राप्त हुआ, जिसे संबंधित बैंक को भेजा जायेगा. स्वरोजगार कार्यक्रम के तहत दो लाख रुपये तक का लोन देने का प्रावधान है. वहीं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत फुटकर विक्रेताओं को पहले 10 हजार रुपये का लोन दिया जाता है. प्रथम ऋण की ससमय अदायगी के उपरांत 20 हजार रुपये का दूसरा लोन व तीसरे लोन के रूप में 50 हजार रुपये लोन मुहैया कराया जाता है. बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक (एसबीआई) ने सभी बैंकों को निर्देश दिया कि डे-एनयूएलएम व पीएम स्वनिधि योजना से संबंधित सभी शहरी गरीब लाभुकों को योजना का लाभ जल्द से जल्द दिलायें एवं इसकी जानकारी नगर निकाय को उपलब्ध करयी जाय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version