फुलौत. मुख्यालय के चौसा पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर चार में गोपाल भगत के आवास पर स्मार्ट मीटर कनेक्शन का शुभारंभ शनिवार को सहायक विद्युत कनीय अभियंता राजीव रंजन के द्वारा किया गया. इस दौरान जेई ने कहा कि स्मार्ट मीटर में कनेक्शन का शुभारंभ किया गया. उन्होंने कहा कि गूगल पे, फोन पे एवं अन्य ऐप से रिचार्ज करके बिजली उपयोग कर सकते हैं. जेई ने कहा कि जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल बकाया है उन्हें स्मार्ट मीटर लगाने से कोई नुकसान नहीं होगा. उन्होंने कहा कि मात्र 25 परसेंट बकाया राशि में से बिजली बिल स्मार्ट मीटर के माध्यम से पे किया जायेगा. यह सुविधा उपभोक्ताओं के लिए सरल कर दिया गया हैं. उन्होंने बताया कि चौसा में कुल 24 हजार 800 बिजली उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगाया जायेगा. जिसे दिसंबर 2025 तक सभी जगह पर स्मार्ट मीटर का कनेक्शन उपलब्ध करा दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है