50 लीटर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, बाइक जब्त

शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2024 10:18 PM

प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ा. अरार थाना क्षेत्र के चतरा से पुलिस ने गुरुवार को 50 लीटर देसी शराब के साथ तस्कर को को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष पप्पू कुमार ने बताया कि बाइक पर शराब ले जाने की सूचना मिली. सूचना के सत्यापन के लिए चतरा पुल पर वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान शराब लदी बाइक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. बाइक पर 50 लीटर देसी शराब लदी थी. वहीं शराब तस्कर की पहचान मुरलीगंज थाना क्षेत्र के गंगापुर वार्ड नंबर नौ निवासी रितु यादव के पुत्र इंदल कुमार के रूप में हुई. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध मद्यनिषेध व उत्पाद अधिनियम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. गुरुवार को गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version