पिता को गोली मारने वाला पुत्र पत्नी के साथ गिरफ्तार

पिता को गोली मारने वाला पुत्र पत्नी के साथ गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 9:28 PM
an image

प्रतिनिधि, शंकरपुर

थाना क्षेत्र अंतर्गत रायभीर पंचायत के वार्ड नंबर सात में बीते पांच अक्तूबर को पिता-पुत्र में कहासुनी के बाद पिता को पुत्र ने गोली मारकर जख्मी कर दिया था. उक्त मामले में माता ने पुत्र और पुत्रवधू को आरोपी बनाते हुए थाने में आवेदन दिया था. पुलिस ने सोमवार को शंकरपुर पुलिस ने सुपौल थाना क्षेत्र के बगही गांव से पति-पत्नी को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

जेएनकेटी से पटना हुए रेफर

बीते पांच अक्तूबर को सेवानिवृत्त शिक्षक राम भजन यादव से किसी बात को लेकर पुत्र से कहासुनी हुई. जिसके बाद पुत्र मनीष कुमार ने हत्या करने की नीयत से पिता के गर्दन में गोली मार दी थी. जिनका उपचार पटना के किसी निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. घटना को लेकर छह अक्तूबर को जख्मी शिक्षक की पत्नी अरुणा देवी ने ही पुत्र मनीष कुमार और पुत्रवधू पर आरोप लगाते हुए दिए आवेदन में कहा था कि उनके पति जूट का बोझा घर में रख रहे थे. इसी दौरान पुत्र और पुत्रवधू एक साथ आए और उनके पति के गर्दन पर जान मारने की नीयत से गोली मार दिया. स्थानीय लोगों के सहयोग से उपचार के लिए जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज मधेपुरा ले जाया गया. स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया, जहां अभी भी इलाज चल रहा है.

———–

वरीय पदाधिकारी के निर्देशन में दोनों पति-पत्नी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी. सोमवार को पति-पत्नी को सुपौल थाना क्षेत्र के बगही गांव से गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मनीष की निशानदेही पर हथियार की नदी में खोजबीन की गयी, लेकिन बरामद नहीं हो पाया है.

रौशन कुमार, थानाध्यक्ष

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version