रात्रि गश्ती में लायें तेजी- एसपी

रात्रि गश्ती में लायें तेजी- एसपी

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 9:48 PM

प्रतिनिधि, सिंहेश्वर पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह ने शनिवार को थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने कार्यालय, हवालात, माल खाना, साफ-सफाई आदि का जायजा लिया. जबकि अपराध रजिस्टर, क्रियाशील अपराधी रजिस्टर, गुंडा पंजी रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, दागी पंजी, थ्रीपंजी, प्राथमिकी पंजी आदि सहित महत्वपूर्ण अभिलेखों का अवलोकन कर थाना क्षेत्र में घटित अपराधों के विषय में पूछताछ की. वहीं रात्रि गश्ती पेट्रोलिंग में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया. साथ ही एसपी ने थाना के विभिन्न समस्याओं को भी जाना साथ ही समस्याओं से निपटारा को लेकर संबंधित अधिकारी को दिशा निर्देशित किया गया. थाना प्रभारी को क्षेत्र में विधि व्यवस्था कायम रखना क्षेत्र में शांति बनाये रखना कांड से संबंधित दिशा निर्देश दिया. इसके साथ- साथ एनडीपीएस, एससी एसटी व अन्य मामले में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वहीं थाना परिसर में सिंहेश्वर, गम्हरिया व शंकरपुर थाना के चौकीदार को बुलाकर विशेष दिशा निर्देश देते हुए अपने- अपने क्षेत्र के बारे में जानकारी देने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version