राजकीय श्रावणी मेला घोषित होने पर की गयी विशेष व्यवस्था
राजकीय श्रावणी मेला घोषित होने पर की गयी विशेष व्यवस्था
प्रतिनिधि, सिंहेश्वर देवाधिदेव महादेव की नगरी सिंहेश्वर में सावन की पहली सोमवारी को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. ज्ञात हो कि इस बार सिंहेश्वर स्थान को राजकीय मेला घोषित किया गया है. इस कारण यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. देर रात से ही एसडीएम संतोष कुमार, एएसपी प्रवेंद्र भारती, हेडक्वाटर डीएसपी मनोज मोहन आदि अधिकारी कैंप करते रहे. वहीं सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के सचिव सह मधेपुरा एसडीएम संतोष कुमार ने बताया कि पहली बार सिंहेश्वर नाथ धाम को बिहार सरकार द्वारा राजकीय श्रावणी मेले का दर्जा मिला है. यहां शिवभक्त तथा कांवरियों के लिए जिला प्रशासन द्वारा पर्याप्त व्यवस्था की गयी है, जिससे किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी न हो. उन्होंने बताया कि प्रथम सोमवारी के दिन करीब डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया है. वहीं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं. हर जगह सिविल ड्रेस में भी महिला व पुरुष पुलिस जवान को तैनात किया गया है. ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो. नारियल विकास बोर्ड के पास लगा जाम मधेपुरा से सिंहेश्वर आने के रास्ते में नारियल विकास बोर्ड के पास ही वाहनों का पार्किंग स्थल बनाये जाने से सड़क पर जाम लगा रहा. इस कारण लोग दो से ढाई घंटे तक लोग जाम में फंसे रहे. इस वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. सबसे बड़ी बात ये रही कि इस सड़क से बाइक को भी आने नहीं दिया जा रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है