बाबा सिंहेश्वर नगरी में सावन व भादो में श्रद्धालुओं के लिए रहेगी विशेष व्यवस्था – मंत्री
बाबा सिंहेश्वर नगरी में सावन व भादो में श्रद्धालुओं के लिए रहेगी विशेष व्यवस्था - मंत्री
प्रतिनिधि, सिंहेश्वर
बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री नीरज सिंह बबलू सिंहेश्वर स्थान मंदिर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ पूर्व एमएलसी नूतन सिंह भी मौजूद थी. मंत्री को पुजारी बिजेंद्र ठाकुर, अजय ठाकुर, शंकर ठाकुर, अमरनाथ ठाकुर उर्फ लाल बाबा व पुरुषोत्तम कुमार ने पूजा करवाया. मंत्री ने कहा कि श्रावण व भादो में सिंहेश्वर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था रहेगी.
उन्होंने कहा कि हर साल श्रावणी मेला जहां होता है, सुल्तानगंज से देवघर का बॉर्डर तक पीएचईडी विभाग की ओर से पानी की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था, स्नानागार की व्यवस्था की जाती है. अभी तक एक महीने तक यह होता था इस बार विजिट करते हुए इसको दो महीने तक किया गया है. क्योंकि भादो महीना में भी भीड़ होती है. जितना सावन में भीड़ होता है उतना ही भीड़ भादो में भी होता है. सावन में जो भी भीड़ होती है वह बाहरी लोगों का होता है, जबकि भादो में उत्तर बिहार के लोग खासकर देवघर जाते हैं और यह बाबा सिंहेश्वर स्थान हमारे क्षेत्र का सबसे प्रसिद्ध स्थान है. सबसे ज्यादा भीड़ यही होती है. यहां भी हमलोगों ने तय किया है कि श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं के लिए शौचालय की व्यवस्था, स्नानागार की व्यवस्था और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जायेगी. मौके पर अंचलाधिकारी नवीन कुमार सिंह, न्यास सदस्य विजय कुमार सिंह, मदन मोहन सिंह, बबलू ऋषिदेव, संजीव ठाकुर, भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष मल्लिक, संजय पाठक, विष्णु शर्मा, आभाष आनंद झा, भवेश सिंह, दिलीप खंडेलवाल, पंकज भगत, अभिषेक साह, सुरेश यादव, बिनोद सरदार, सुभाष चौहान, अरूण ऋषिदेव, राजेश दास, पंमपोल यादव, मंटु राम, रौशन कुमार आदि मौजूद थे.
– वार्ड पार्षदों ने मंत्री को सौंपा मांगपत्र-नगर पंचायत के दो वार्ड पार्षदों ने पीएचईडी विभाग के मंत्री नीरज कुमार बबलू से विभिन्न मांग को लेकर मांग पत्र सौंपा है. मांगपत्र में वार्ड चार के पार्षद रंजीत कुमार सिंह ने अपने मांग पत्र में बताया कि वार्ड संख्या चार में नल- जल योजना की दो अदद नए प्लांट स्थापित एवं कार्यरत नल- जल की स्थिति में सुधार करने की बात कही. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत सिहेंश्वर के वार्ड चार में जनसंख्या घनत्व अत्यधिक रहने के कारण सभी घरों में नल- जल का पानी नहीं पहुंच पाता है. जिससे वार्ड वासी को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. साथ ही वर्तमान में कार्यरत नल- जल प्लांट से निकलने वाला पानी काफी गंदा रहता है जो कि पीने के लायक बिल्कुल भी नहीं है. इसका उपयोग करने पर बहुत सारी बिमारी हो सकती है फिर भी पीने के लिए सभी इसका उपयोग लोग कर रहे हैं. कई जगह पर पाईपलाईन का कार्य भी नहीं किया गया हैं. वार्डवासी के द्वारा बार- बार शिकायत किया जाता है. वार्डवासियों के शिकायत के बाद मेरे द्वारा पीएचईडी विभाग के एसडीओ एवं कनीय अभियंता पीएचईडी से फोन के माध्यम से इसकी सूचना कई बार दी गई एवं इसकी
लिखित शिकायत भी की गई. लेकिन अभी तक कोई अनुशासनात्मक कार्यवाही नहीं हुई. वहीं दूसरी वार्ड संख्या दो की पार्षद रंजू देवी ने कहा है कि बाबा नगरी सिंहेश्वर में देश-विदेश से आने वाले पर्यटक व श्रद्धालु के लिए सुविधाओं से लैस स्नानागार व शौचालय के साथ पानी का आरओ प्लांट लगवाई जाए. यह भी कहा कि सरकार द्वारा चल रहे महत्वाकांक्षी
योजनाओं में से एक नल जल योजना अंतर्गत प्रत्येक घरों में शुद्ध पेयजल पहुचाया जाना है. लेकिन हमारे वार्ड संख्या दो में मात्र एक पानी प्लांट स्थापित है. वह भी सुचारू रूप से संचालित नहीं है. जबकि भगवान शिव का अति प्राचीन व बिहार का प्रसिद्ध बाबा सिंहेश्वरनाथ महादेव मंदिर वार्ड नंबर दो में स्थित है. सालों भर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एवं लोकहित को देखते हुए एक बड़ा आरओ का पानी प्लांट और आधुनिक सुविधाओं से लैस स्नानागार के साथ शौचालय निर्माण करवाई जाए. ताकि सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है