विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में खेल को दिया जा रहा है बढ़ावा : कुलपति

विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में खेल को दिया जा रहा है बढ़ावा : कुलपति

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 9:30 PM
an image

प्रतिनिधि, मधेपुरा

भूपेंद्र नारायण मंडल वाणिज्य महाविद्यालय साहूगढ़ मधेपुरा में शुक्रवार को कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा ने विभिन्न निर्माण कार्यों का उद्घाटन व अनावरण किया. महाविद्यालय प्राचार्य डॉॅ अरविंद कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कुलपति ने कहा कि बीएनएमयू के कार्य संस्कृति में बदलाव आ रहा है. कार्यालय में भ्रष्टाचार बिल्कुल सहन नहीं की जायेगी. विश्वविद्यालय व महाविद्यालय में खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसके लिए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है. कुलपति ने कहा कि खेल के मामले में विश्वविद्यालय, अंतर विश्वविद्यालय में भी परचम लहरा रहा है.

महाविद्यालय में की जा रही है आधारभूत संरचना विकसित

कुलपति ने कहा कि महाविद्यालय व विश्वविद्यालय में विकास कार्यों के लिए रुपए की कमी नहीं होगी. महाविद्यालय में आधारभूत संरचना विकसित की जा रही है. कुलपति ने कहा कि यहां प्रतिभावान छात्रों की कमी नहीं है. जरूरत है उन्हें प्रोत्साहित कर आगे बढ़ाने की. कुलपति ने कहा कि गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई करने से परहेज नहीं की जायेगी. रुपये के लेनदेन कर काम की प्रवृत्ति को समाप्त किया जा रहा है. कुलपति ने कहा कि भूपेंद्र नारायण मंडल वाणिज्य महाविद्यालय साहूगढ़ मधेपुरा के प्राचार्य डॉॅ अरविंद कुमार ने विकास की लंबी रेखा खींची है. वह दूसरों के लिए बड़ी चुनौती होगी. इन्होंने ईमानदारी से काम कर महाविद्यालय को आकर्षक व पठन-पाठन के योग्य बनाया है.

विश्वविद्यालय व महाविद्यालय निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर

कुलपति ने कहा कि महाविद्यालय के खेल मैदान का द्वार, मंच व वाटिका महाविद्यालय के सौंदर्य को चार चांद लगायेगी. महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार ने कुलपति समेत अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि बीएनएमयू कुलपति प्रो डॉ विमलेंदु शेखर झा के नेतृत्व में विश्वविद्यालय व महाविद्यालय निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है. उनके सानिध्य में महाविद्यालय में पठन-पाठन सहित आधारभूत संरचनाओं का तेजी से विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में महाविद्यालय के सभी शिक्षक व कर्मचारियों समेत आम लोगों का सहयोग मिल रहा है.

मौके पर मौजूद रहे विश्वविद्यालय अधिकारी व प्राचार्य

कार्यक्रम का संचालन डॉ शेफालिका शेखर ने किया. जबकि अतिथियों का स्वागत डॉ अरुण कुमार झा ने किया. इससे पहले डॉ हेमा कुमारी ने स्वागत गान गाकर अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ अशोक कुमार सिंह, संकायाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार, कुलानुशासक डॉ विमल सागर, पूर्व प्राचार्य डॉ पीएन पियूष, डॉ नवीन कुमार सिंह, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के प्राचार्य डॉ कैलाश प्रसाद यादव, केपी कॉलेज के प्राचार्य डॉ जवाहर पासवान, एसएकेएनडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ देव प्रकाश, बीएनएमयू परीक्षा नियंत्रक डॉ शंकर कुमार मिश्रा, डॉ शोभा नंद शंभू, डॉ इमित्याज अंजुम, डॉ किशोर कुमार सिंह, डॉ रवि शंकर, डॉ डीएन मेहता, डॉ शशि भूषण समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version