प्रतिनिधि, मधेपुरा बिहार सरकार के खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना व जिला प्रशासन, मधेपुरा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी (बालक) अंडर-17 खेल प्रतियोगिता, 2024-25 का आयोजन 15 से 20 अक्टूबर तक विवाह भवन, जिला परिषद में आयोजित किया गया.
रविवार को समापन के अवसर पर जिलाधिकारी तरनजोत सिंह व अन्य अधिकारियों ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. उक्त आयोजन में बिहार के 38 जिलों तथा एक एकलव्य की टीम के बीच कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें पटना विजेता व एकलव्य केंद्र उपविजेता रही. डीएम ने कहा शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए खेल जरूरी है. उन्होंने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य के निमित्त शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही सारण और कैमूर जिला की टीम तृतीय व चतुर्थ स्थान पर रही. मौके पर सहायक समाहर्ता कृतिका मिश्रा, अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण मो ताहिर, उप विकास आयुक्त अवधेश कुमार आनंद, अपर समाहर्ता अरुण कुमार सिंह, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन मुकेश कुमार, अपर समाहर्ता शिशिर मिश्र, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, उपाधीक्षक, शारीरिक शिक्षा, मधेपुरा निकिता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, मधेपुरा पंकज घोष आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है