मधेपुरा. भारत सरकार के युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय के तहत संचालित नेहरू युवा केंद्र की ओर से माया विद्या निकेतन खेल मैदान पर दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी, सांसद प्रतिनिधि विजेंद्र नारायण यादव, समाजसेवी सह साहित्यकार डॉ भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी, माया विद्या निकेतन की निदेशिका चंद्रिका यादव, नेहरू युवा केंद्र की उप निदेशक हुस्न जहां, जिला कबड्डी संघ के संयोजक अरुण कुमार, बीएनएमयू के सीनेट सदस्य रंजन यादव ने किया. खेलकूद से होता है युवाओं का समग्र विकास जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि यह शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है. सांसद प्रतिनिधि ने खेलों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि खेल केवल जीतने व हारने तक सीमित नहीं है, बल्कि मेहनत, धैर्य व ईमानदारी का पाठ पढ़ाते हैं. समाजसेवी सह साहित्यकार डॉ भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी ने कहा कि खेल से नेतृत्व क्षमता, टीम भावना, साहस व सहनशीलता जैसे गुणों का विकास होता है. माया विद्या निकेतन की निदेशिका चंद्रिका यादव ने नेहरू युवा केंद्र की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करने के साथ उनके व्यक्तित्व विकास में भी सहायक होते हैं. नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक सह जिला युवा अधिकारी हुस्न जहां ने बताया कि जिले के पांच प्रखंडों के प्रतिभागियों ने इस आयोजन में भाग लिया. दूसरे दिन अन्य प्रखंड के प्रतिभागी शामिल होंगे. प्रतियोगिता का संचालन जिला कबड्डी संघ के सचिव व शारीरिक शिक्षा शिक्षक रौशन कुमार ने किया, जबकि निर्णायक की भूमिका रौशन कुमार व गौरी शंकर कुमार ने निभाई. इस अवसर पर नीतीश सिंह यादव, सेतु राज, सौरभ कुमार, दुर्गेश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे. कबड्डी प्रतियोगिता में मधेपुरा ने मारी बाजी पहले दिन बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पहले मैच में कुमारखंड ने माया विद्या निकेतन को 43-24 के अंतर से हरा दिया. दूसरा मैच मधेपुरा व कुमारखंड के बीच खेला गया. जिसमें मधेपुरा ने कुमारखंड को 27-13 के अंतर से हरा दिया. दूसरे दिन शुक्रवार को बालक फुटबॉल, बालक-बालिका चार सौमीटर दौड़ व बालक-बालिका और बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है