खेल से होता है शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास

खेल से होता है शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 7:17 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा पौष पूर्णिमा मेला समिति द्वारा जयपालपट्टी में कबड्डी प्रतियोगिता का दूसरे दिन पूर्व मुख्य पार्षद डॉ विजय कुमार विमल व जिला कबड्डी संघ के संयोजक अरुण कुमार, मेला कमेटी के सूर्यनारायण यादव ने शुभारंभ किया. विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए डॉ विमल ने कहा कि मेला में कबड्डी प्रतियोगिता होना मेला के एकता को दर्शाता है. खेल से शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास होता है. जिला कबड्डी संघ के सचिव रौशन कुमार ने बताया कि बालिका वर्ग के फाइनल में मध्य विद्यालय मलिया 38 अंक प्राप्त विजेता रहा मध्य विद्यालय मधुबन ने 12 अंक प्राप्त कर उपविजेता रहा. पुरुष वर्ग के फाइनल में सहरसा ने 38 अंक प्राप्त कर विजेता कप पर कब्जा जमाया. वहीं मधेपुरा 15 अंक प्राप्त कर उपविजेता रही. सब जूनियर बालक वर्ग के फाइनल में निर्णायक की भूमिका में गुलशन कुमार,रौशन कुमार, गोरी शंकर कुमार,नीरज कुमार, सौरभ, अंकित कुमार, सुगंध कुमार, सौरभ कुमार ने अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version