नया साल को यादगार बनाने पिकनिक के लिए तैयार हो गया स्पाट
नया साल को यादगार बनाने पिकनिक के लिए तैयार हो गया स्पाट
प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज नववर्ष का आगाज हो गया है. नये साल को लेकर लोगों में नई उम्मीदें, नई उमंग और नया जोश भी है. लोग पहले से जश्न की तैयारी में जुट गये हैं. स्थानीय तौर पर पिकनिक स्पॉट तैयार हो गया है, जहां बच्चे और युवा खुशियां के साथ नया साल का जश्न मनायेंगे. उदाकिशुनगंज अनुमंडल के कई दार्शनिक स्थल पिकनिक के लिए तैयार हो गया है. इसमें उदाकिशुनगंज का प्रसिद्ध नयानगर भगवती मंदिर, चौसा का पचरासी, विशुरात मंदिर, आलमनगर का डाकनी स्थान, अनुमंडल कार्यालय परिसर का पार्क, फुलौत, मुरौत के पास से गुजरने वाली कोसी नदी भी शामिल हैं. इन सभी जगहों पर पिकनिक मनाने की तैयारी है. इन जगहों पर लोग पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं. लोग सूख शांति की कामना करते है. नदी किनारे लोग कोसी मैया को याद करते हैं. वही मंदिरों और नदियों के किनारे लोग पिकनिक भी मनाते हैं. वही उदाकिशुनगंज का नयानगर स्थित भगवती मंदिर को कौन नहीं जानता. यहां नये साल में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं और मां का आशीर्वाद लेकर खुशियां मनाते हैं. मंदिर परिसर का दात्य पोखर खूबसूरती की छटां बिखरती है. मनमोहक दृष्य देखने इलाके के लोग पहुंचते हैं. इसके अलावा चौसा का विशुराउत मंदिर भी प्रचलित है. यह मंदिर पूरी तरह गांव से बाहर है. चारों तरफ खेत खलियान और खुला वातावरण लोगों के मन को मोह लेता है. यहां पर अनुमंडल क्षेत्र के अलावा पड़ोस के जिले से भी लोग पिकनिक मनाने पहुंचते हैं. अनुमंडल कार्यालय का परिसर भी पिकनिक के लिए उपयुक्त जगह है. तरह तरह के फूलों से गुलजार यह पार्क लोगों को मोहित करता है. यहां की खुबसूरती लोगों को भाता है. जहां लोग पिकनिक मनाने पहुंचते हैं. मुख्यालय स्थित एसबीजेएस हाई स्कूल का खेल मैदान में भी लोग पिकनिक मनाते हैं. वैसे तो उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र में पिकनिक स्पॉट की कोई कमी नहीं है. नयानगर में ऐतिहासिक भगवत्ती मंदिर काफी मशहूर है और लोग नये साल में यहां आशीर्वाद लेने के साथ साथ पिकनिक मनाने के लिए हमेशा आते हैं. बता दें कि नये साल यहां दूर-दूर से लोग पिकनिक मनाने आते हैं. पिकनिक मनाने के लिए यह खूबसूरत जगह है. मुख्यालय स्थित दुर्गा मंदिर को कौन नहीं जानता. यहां नये साल में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं और मां से आशीर्वाद लेते हैं. यहीं नहीं दुर्गा मंदिर को शक्तिपीठ माना जाता है. अक्सर ऐसा कहा जाता है कि यहां मन्नते मांगने से हर मन्नतें मां पूरी करती है. जिसको लेकर नव वर्ष में लोग यहां पर आते हैं और पूजा अर्चना के बाद खेल मैदान सहित खुले जंगल में पिकनिक मनाते हैं. वही मुख्यालय परिसर में ग्राउंड है,जहां पिकनिक मनाने वालों की काफी भीड़ जुटती है. पिकनिक स्पॉट पर लोग खाना बनाने की सामग्री साथ लाते हैं. सभी मिलकर तरह तरह का व्यंजन बनाते हैं. दिनभर लोग मस्ती में डूबे रहते हैं. फिर देर शाम लोग अपने अपने घरों के लिए निकल जाते हैं. लोग मंगलवार से ही पिकनिक मनाने की तैयारी में जुट गए हैं पूरी ज़श्न के साथ नया साल की आगाज की तैयारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है