21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव की करें तैयारी-डीएम

संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव की करें तैयारी-डीएम

मधेपुरा. जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार में सोमवार को डीएम विजय प्रकाश मीणा ने जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमें सर्वप्रथम जिला आपदा प्रबंधन शाखा की समीक्षा की गयी. बारिश की अधिक संभावना को देखते हुए संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर तैयारी करने का निर्देश दिया. इस क्रम में जिला पशुपालन पदाधिकारी को पशुओं के उपचार संबंधित आवश्यक दवाइयां व पशुचारा की आपूर्ति करने का निर्देश दिया. सिविल सर्जन को स्वास्थ्य केंद्रों के सुदृढ़ीकरण व उचित प्रबंधन करने का निर्देश दिया. वहीं अपर समाहर्ता, जिला आपदा प्रबंधन शाखा को एसडीआरएफ की टीम के द्वारा संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पंचायतवार मॉकड्रिल कराने का निर्देश दिया. शरण स्थलों की सूची तैयार कर व्यवस्थाओं की विवरणी तैयार का निर्देश दिया. जिला सांख्यिकी पदाधिकारी को वर्षा माप यंत्रों की स्थिति संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग को बाढ़ आश्रय स्थलों तक जाने वाली सड़कों की मरम्मत करवाने का निर्देश दिया. वहीं कार्यपालक अभियंता विद्युत को ट्रांसमिशन लाइंस को चेक करते हुए लटके हुए तारों को सही करने तथा पेड़ों या अन्य किसी वस्तु से बिजली के तार न टकरायें इसे सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. जिला कृषि पदाधिकारी को निर्धारित समयावधि में बिचड़ा कार्य व खाद वितरण कार्य करने का निर्देश दिया. ससमय पूरा करें एनएच का निर्माण कार्य- जिला अंतर्गत एनएच 107, 106 व बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अधीन निर्माण कार्य को निर्धारित समय के अनुसार पूर्ण करने का निर्देश दिया. कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद मधेपुरा को नाला भराई, उड़ाही व इंटरकनेक्टीविटी संबंधित कार्य करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें