राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता चार सितंबर से
राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता चार सितंबर से
प्रतिनिधि, मधेपुरा अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) शिशिर कुमार मिश्र ने अधिकारियों के साथ शनिवार को बैठक की. इस दौरान चार से सात सितंबर तक राज्य स्तरीय कबड्डी बालक अंडर 17 प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर चर्चा की गयी. प्रतियोगिता का आयोजन बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम मधेपुरा में होगा. बैठक में सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतियोगिता स्थल तथा आवासन स्थल के निकट एम्बुलेंस के साथ-साथ जीवन रक्षक दवाईओं के साथ चिकित्सक दल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया है. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद को निर्देश दिया कि प्रतियोगिता के पूर्व एवं प्रतियोगिता के दौरान प्रतियोगिता स्थल व आवासन स्थल की सफाई करवाये. वहीं कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी को निर्देश दिया गया कि राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए प्रतियोगिता स्थल पर शुद्ध पेयजल व अस्थायी शौचालय की व्यवस्था करें. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी को प्रतियोगिता स्थल पर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त करने तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए निर्धारित तिथि को सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करें.वहीं खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए उपाधीक्षक, शारीरिक शिक्षा -सह- जिला खेल पदाधिकारी को कहा गया कि आवश्यकता अनुसार कबड्डी खेल संघ व जिले के योग्य शारीरिक शिक्षकों को निबंधन एवं खेल विधा के अनुसार प्रतिभागियों के चयन हेतु अपने कार्यालय में प्रतिनियुक्ति करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है